टीम इंडिया के लिए खेलने में नाटक करता है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL के एक भी मैच से नहीं लेता आराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli never takes rest in IPL but takes leave again and again while playing for Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले एक भारतीय खिलाड़ी पर राष्ट्रीय टीम को तरजीह न देने का आरोप लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने कभी भी निजी कारणों या किसी अन्य बात का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस नहीं लिया है. लेकिन भारत के लिए खेलने के दौरान कई बार छुट्टी ले चुका है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.

इस खिलाड़ी ने Team India को बना दिया है मजाक

publive-image

मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से ठीक 3 दिन पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया है. स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों के लिए टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया है. विराट ने अचानक किसी कारण से टीम छोड़ दी है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया है. लेकिन खिलाड़ी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से हटने का फैसला किया है. विराट के टीम से हटने के बाद रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी साझा की.

विराट कोहली के अचानक टीम छोड़ने पर अटकलों का बाजार गर्म

रणजी में Virat ने बल्ले से मचाई तबाही, चौको-छक्को की बरसात कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक Virat Kohli

विराट कोहली के अचानक टीम इंडिया (Team India) छोड़ने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ फैंस खिलाड़ी के अचानक टीम छोड़ने पर भी सवाल उठा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के चहेतों का कहना है कि विराट कभी भी निजी कारणों से आईपीएल में ब्रेक नहीं मांगते हैं, फिर वह राष्ट्रीय टीम के लिए बार-बार क्यों छुट्टियां लेते हैं.

आपको बता दें कि विराट पहले भी कई बार पर्सनल काम की बात कहकर अचानक टीम का बीच सीरीज साथ छोड़ चुके हैं. ऐसा उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ किया था. उस वक्त वह कप्तानी की भूमिका में थे. उनके जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारत की कमान संभाली थी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेली गई टी20 सीरीज में छुट्टी ली थी.

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस दौरान उन्होंने चार पारियों में 36, 76, 46 और 12 रन बनाए. अगर विराट के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए 113 मैच खेले हैं. उन्होंने 189 टेस्ट पारियों में 49.38 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट को पछाड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, ICC ने माना लोहा

Virat Kohli team india india vs england Ind vs Eng