Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की नेटवर्थ, वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट, कार कलेक्शन

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Virat Kohli Net Worth

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कोहली के देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैंस हैं. ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. कोहली खेल के साथ-साथ कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं. वह दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियों में से एक हैं. तो आइए विराट कोहली की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

विराट कोहली की कुल संपत्ति (Virat Kohli Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 1050 करोड़ रुपये का अनुमान है. कोहली की सालाना आय करीब 33 मिलियन डॉलर आंकी गई है और वह वर्तमान में दुनिया के 61वें 'विश्व के सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले' एथलीट हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले क्रिकेटर हैं और शीर्ष 100 'सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले' एथलीटों की सूची में शामिल होने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी हैं.

2024 में विराट कोहली की नेटवर्थ कितनी है?

नाम विराट कोहली
कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये
उम्र 35 साल
डेट ऑफ बर्थ 05 नवंबर 1988
जन्म स्थान मुंबई, भारत
भूमिका दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी अनुष्का शर्मा
वेतन 7 करोड़ रुपये (बीसीसीआई का ए+ अनुबंध)
आईपीएल वेतन 15 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
ब्रांड एंडोर्समेंट रॉगन, मिंत्रा, प्यूमा, डिजिट इंश्योरेंस, एमआरएफ, वीवो, ब्लू ट्राइब, मान्यवर, हीरो मोटोकॉर्प, फास्टट्रैक, टीवीएस, फेयर एंड लवली, पेप्सी एड, फ्लाइंग मशीन, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, अमेज इनवर्टर एंड बैटरीज, श्याम स्टील, एडिडास, क्लियर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू, म्यूवेएकॉस्टिक्स, हाइपराइस, सिंथोल, सेल्कॉन मोबाइल्स, टिसोट, टू यम्म, मोबाइल प्रीमियर लीग, वेलमैन, ग्रेट लर्निंग, गूगल डुओ, फायर-ब्लॉट, उबर इंडिया, सन फार्मा की वोलिनी, टोयोटा, हर्बालाइफ न्यूट्रीशन, फास्टट्रैक, ऑडी इंडिया, फिलिप्स इंडिया, वाइज़, हिमालया, अमेरिकन टूरिस्टर, स्टार स्पोर्ट्स
टीमें भारत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली की घरेलू टीम

विराट कोहली की सैलरी (Virat Kohli's Salary)

विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कई अन्य स्रोतों से अच्छे पैसे कमाते हैं. हालांकि, उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके सोशल मीडिया पोस्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. 2022 तक, कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की सूची में 14वें स्थान पर थे. कोहली इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 1,088,000 डॉलर कमाते हैं. कुल मिलाकर, कोहली प्रति वर्ष 17.5 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक कमाते हैं.

विराट कोहली की बीसीसीआई वेतन (Virat Kohli's BCCI Salary)

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड के खिलाड़ियों की सूची में आते हैं. कोहली को बीसीसीआई द्वारा 2023-24 के लिए जारी सेंट्रल रिटेनर्स की नवीनतम सूची में ए+ श्रेणी के हिस्से के रूप में सालाना 7 करोड़ रुपये वेतन मिलता है. इसके आलावा, उन्हें बीसीसीआई से मैच फीस के रूप में प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति टी20 मैच 3 लाख रुपये मिलते हैं.

विराट कोहली की आईपीएल सैलरी (Virat Kohli's IPL Salary)

बीसीसीआई से मिलने वाले वेतन के अलावा, विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस मिलती है.

Virat Kohli Net Worth Virat Kohli Net Worth

विराट कोहली के ब्रांड एंडोर्समेंट (Virat Kohli's Endorsements)

विराट कोहली कई ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं, जिनमें टूथसी, नॉइज़, अवास लिविंग, ब्लू ट्राइब, रेज कॉफी, फायर-बोल्ट, डिजिट इंश्योरेंस, वीवो, वाइज़, ग्रेट लर्निंग, ब्लू स्टार, वेलमैन, हिमालया, मिंत्रा, गूगल डुओ, मोबाइल प्रीमियर लीग, प्यूमा, हीरो मोटोकॉर्प, रॉगन, म्यूवेएकॉस्टिक्स, टू यम, टिसोट, ऑडी इंडिया, मान्यवर, सन फार्मा की वोलिनी, रॉयल चैलेंज अल्कोहल, एमआरएफ टायर्स, उबर इंडिया, वाल्वोलिन, रेमिट 2 इंडिया, फिलिप्स इंडिया, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, श्याम स्टील, अमेज इनवर्टर और बैटरी, हाइपराइस, अमेरिकन टूरिस्टर कोलगेट, हर्बालाइफ न्यूट्रीशन, फायर-बोल्ट, पेप्सी, मंच, यूपीआई चलेगा, फास्टट्रैक, सेल्कॉन मोबाइल्स, सिंथोल, एडिडास, टोयोटा और क्लियर एंटी डैंड्रफ शैम्पू और स्टार स्पोर्ट्स शामिल हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, विराट कोहली एक विशेष ब्रांड के प्रचार के लिए प्रतिदिन 7.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.

विराट कोहली का निवेश (Virat Kohli's Investments)

विराट कोहली ने निवेशक के रूप में अपनी यात्रा 25 साल की उम्र में शुरू की थी, जब उन्होंने लंदन स्थित सोशल मीडिया स्टार्टअप स्पोर्ट्स कॉन्वो में हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसका उद्देश्य खेल सितारों और उनके प्रशंसकों के बीच की गैप को कम करना था. 2019 में, विराट ने बेंगलुरु स्थित गैलेक्टस फ़नवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में निवेश किया, जो मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) नामक फ़ैंटेसी वेबसाइट का मालिक है. कोहली ने यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज़ (USPL) नामक फ़ैशन स्टार्टअप में भी निवेश किया है. उन्होंने अक्टूबर 2020 में स्टार्टअप में 19.30 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया.

इसके अलावा विराट कोहली के पास देशभर में जिम, फिटनेस सेंटर और रेस्टोरेंट भी हैं. हाल ही में उनका सबसे चर्चित निवेश ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में है. कंपनी की मौजूदा कीमत 3.5 बिलियन डॉलर है. क्रिकेटर ने प्यूमा के वन8 ब्रांड, चिसेल फिटनेस और रोगन (एक फिटनेस ब्रांड) में भी निवेश किया है, और वह जयदेव मोदी और अक्षय टंडन के साथ आईएसएल टीम एफसी गोवा के सह-मालिक भी हैं.

विराट कोहली का घर (Virat Kohli's House)

विराट कोहली के पास मुंबई में एक आलीशान हाई-राइज़ अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर 2022 में अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर 8 एकड़ का फार्महाउस खरीदा था.

विराट कोहली का कार कलेक्शन (Virat Kohli's Car Collections)

Virat Kohli Car Virat Kohli Car

विराट कोहली के पास कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. विराट कोहली के कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी हुराकैन, एक ऑडी A8L QW12 क्वाट्रो, एक ऑडी R8 V10, एक ऑडी R8 LMX लिमिटेड एडिशन, एक बेंटले कॉन्टिनेंटल GT मुलिनर और एक बेंटले फ्लाइंग स्पर शामिल है.

विराट कोहली का चैरिटी (Virat Kohli's Charity Work)

विराट कोहली ने 2013 में 'विराट कोहली फाउंडेशन' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य पूरे देश के उभरते खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करना है. इसके अलावा, विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर 'विराट कोहली फाउंडेशन' और 'अनुष्का शर्मा फाउंडेशन' को मिलाकर एक नया उद्यम 'seVVA' बनाने का फैसला किया, ताकि जरूरतमंदों की अधिक मदद की जा सके.

Virat Kohli