प्रैक्टिस मैच में क्लीन बोल्ड होने के बाद विकेट पर ही गुस्सा निकालने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ VIDEO

Published - 09 Apr 2022, 12:11 PM

प्रैक्टिस मैच में क्लीन बोल्ड होने के बाद विकेट पर ही गुस्सा निकालने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ VIDE...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई इंडियस से होगा. इस मुकाबले को आरसीबी की टीम हर में जीतना चाहेगी. जिससे पहले विराट कोहली नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्लीन बोल्ड होने पर Virat kohli ने निकाला गुस्सा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मुंबई इंडियस के खिलाफ भिड़ना है. उससे पहले विराट कोहली मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं. विराट कोहली का बल्ला रन बनाने के लिए तरस रहा है. पिछले कुछ सालों से विराट कोहली खास लय में नजर नहीं आ रहे हैं और आईपीएल अभ्यास सत्र के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली लेट कट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. क्लीन बोल्ड होने के बाद विराट कोहली को गुस्से में देखा गया. बल्ला उठाकर विकेटों की तरफ बढ़े और बॉल को बल्ले से हिट करते हुए गेंदबाज तक पहुंचाई. इससे पहले विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया. हालांकि, वो गेंद और बल्ले पर अपना गुस्सा नहीं उतारते हैं.

अभी तक नहीं खेल पाए कोई बड़ी पारी

Virat kohli

फॉफ डुप्लेसिस की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अभी 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं अंक तालिका पर नजर डाली जाए, तो 4 अंकों के साथ आरसीबी की टीम 5वें स्थान पर बनीं हुई है. कुल मिलाकर अभी तक RCB ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट कोहली की बात करें, तो IPL 2022 में कोहली के बल्ले से 3 मैचों में महज 58 रन निकले हैं. इस दौरान उनकी औसत 29 की रही है. उम्मीद है कि विराट कोहली अगले मैच में बड़ी परी खेलकर आलोचकों को जबाव देंगे.

Tagged:

Virat Kohli Virat Kohli Latest News RCB vs MI 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर