विराट कोहली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, IPL 2026 से पहले इस टीम ने किया साइन

Published - 07 Jul 2025, 11:55 AM | Updated - 07 Jul 2025, 12:08 PM

Virat Kohli,  aryaveer kohli , south delhi superstars ,  dpl 2025

Virat Kohli: विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट को एक और कोहली मिलने जा रहा है। क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी के भतीजे की क्रिकेट में एंट्री हो गई है। एंट्री ही नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को लीग में खरीदार भी मिल गया है। IPL के अगले सीजन से पहले इस खिलाड़ी का शानदार कारनामा देखने को मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं कि किस टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर पर लगाई बोली...?

Virat Kohli के भतीजे को मिला खरीदार

 Virat Kohli, aryaveer kohli , south delhi superstars , dpl 2025

दरअसल पिछले सीजन में दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। इस सीजन में काफी अपार सफलता देखने को मिली। अपार सफलता के बाद अब DPL का दूसरा सीजन खेला जाएगा। इस सीजन के लिए रविवार 6 जुलाई को दिल्ली में 520 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्य आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने एक लाख में अपने साथ जोड़ लिया है।

चाचा विराट की तरह बल्लेबाजी नहीं करते आर्यवीर

आपको बता दें कि आर्यवीर कोहली अभी 15 साल के हैं। उन्होंने पिछले साल भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन उस समय अंडर-16 खिलाड़ियों को नीलामी में लेने की अनुमति नहीं थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है, इसीलिए उन्हें इस बार खरीदा गया है। आर्यवीर के खेलने के अंदाज की बात करें तो वह अपने चाचा की तरह बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि वह लेग स्पिन गेंदबाज हैं।

विराट के कोच से क्रिकेट के गुण सीख रहे आर्यवीर

आर्यवीर इस समय विराट (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह अपने चाचा विराट कोहली की तरह क्रिकेट में सफलता हासिल करना चाहते हैं।

आर्यवीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि कोहली बनाम सहवाग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आईपीएल में भी हो सकती है एंट्री

गौरतलब है कि डीपीएल के पहले सीजन में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में भी मौके मिले। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

इसका उदाहरण अनुज रावत, प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों से देखा जा सकता है, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में जगह बनाई। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आर्यवीर विराट कोहली (Virat Kohli) और आर्यवीर सहवाग अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आईपीएल 2026 में मौका मिल सकता है।

भविष्य में फैंस को यह नजारा देखने को मिल सकता

अगर आर्यवीर को आईपीएल में मौका मिलता है, तो वह अपने चाचा विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ या उनके खिलाफ खेलते जरूर नजर आएंगे। इस तरह फैंस दो कोहली को क्रिकेट के मैदान पर एक साथ खेलते हुए देख सकते हैं। हालांकि, यह नजारा दिल्ली प्रीमियर लीग में भी देखने को मिल सकता है। लेकिन विराट इस लीग में नहीं खेलते हैं। पिछले साल उनके लीग में खेलने की काफी चर्चा हुई थी। लेकिन वह नजर नहीं आए।

Tagged:

Virat Kohli cricket news IPL 2026 DPL 2025 south delhi superstars aryaveer kohli
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर