सचिन तेंदुलकर को ही जख्म पर जख्म देने को तैयार हैं Virat Kohli, ये काम कर दिग्गज को फिर देंगे गहरा घाव

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के किंग के नाम से मशहूर हैं। इसकी वजह उनके बल्ले से लगातार हो रही रनों की बारिश और रिकॉर्ड है। लेकिन इस बीच अब वो सचिन तेंदुलकर को एक के बाद एक गहरे घाव दे रहे हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Virat vs Sachin

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। बिना टॉस किए ही भारी बारिश के चलते पहले दिन को रद्द करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले पांचों दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। टीम इंडिया की नजर इस समय इस सीरीज के सभी मैचों को जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल की टिकट पक्की करने पर है। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) भी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्लब में एंट्री लेने को बेताब है। बेंगलुरु टेस्ट में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। 

यह भी पढ़ेंः भारत के T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर भड़कीं Mithali Raj, हरमनप्रीत समेत पूरी टीम को लगाई लताड़

9000 टेस्ट रन के करीब Virat Kohli

Virat is close to complete 9000 test runs

विराट टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के काफी करीब है। अगर वह चिन्नास्वामी के मैदान पर 53 रन बना लेते हैं तो वह इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। इसके अलावा उनके पास एक और खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। दरअसल किंग कोहली कीवी टीम के खिलाफ 866 रन बना चुके हैं। अगर वह इस सीरीज में 134 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे Virat Kohli

Virat 9k runs

न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 रन बनाते ही विराट टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन, द्रविड़ और सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेदुंलकर के नाम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए हैं।

Virat Kohli के करियर पर एक नजर

Virat Kohli stats

पिछले 13 सालों से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे अहम सदस्यों में से एक रहें है। उन्होंने अभी तक 111 मैचों के टेस्ट करियर में 55.78 की औसत से 8947 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा वह 7 दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं और उनका बेस्ट स्कोर 254 है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: पहले टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, Sanju Samson की चमकी किस्मत, इस मुकाबले में सेलेक्टर्स ने कराई एंट्री

Virat Kohli sachin tendulkar IND vs NZ