Virat Kohli: आईपीएल 2022 के 49वें हाईवोल्टेज मुकाबले में कई अजीब घटनाएं भी देखने को मिली. इनमें से एक घटना विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) के देखी गई. जो सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं की वजह बनी हुई है. 4 मई को सीएसके और आरसीबी के बीच हुई इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में सीएसके को 13 रन करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं बैंगलोर ने जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में भी खलबली मचा दी है. इस मुकाबल के दौरान ही विराट कोहली और मुकेश चौधरी (Virat Kohli And Chaudhary) के बीच एक बड़ी घटना देखने को मिली.
कोहली को मुकेश चौधरी ने मारी गेंद
सीएसके और आरसीबी के बीच संपन्न हुए इस मैच में कई रोमांचक पल भी देखने को मिले. लेकिन, जब पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी उतरी तब एक ऐसी घटना देखने को मिली जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस बुरी तरह भड़क गए. जी हां जिस दौरान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय एक पल ऐसा आया जब सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने एक रॉकेट थ्रो स्टंप्स में मारने की कोशिश की.
हालांकि गेंद स्टंप्स में भले ही नहीं लगी लेकिन, विराट कोहली के जा लगी और और वो घुटनों के बल गिर गए. गनीमत ये रही कि विराट गेंद लगने के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए. उनके चेहरे की मुस्कान इस बात को साफ बयां कर रही थी कि गेंद उन्हें ज्यादा तेज गति से नहीं लगी. किंग कोहली को जिस तरह से गेंद लगी उसे देखने के बाद मुकेश भी अपनी गलती पश्चाताप करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने तुरंत दिग्गज बल्लेबाज से माफी भी मांग ली.
घटना के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए चौधरी
इस घटना के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गेंदबाज के बीच भले ही कोई मसला नहीं रहा. लेकिन, उनके फैंस जरूर चौधरी को निशाने पर ले चुके हैं और इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. वैसे इस घटना का वीडियो देखने के बाद एक बात स्पष्ट हो जाएगी कि उन्होंने जानबूझकर गेंद कोहली को नहीं मारी थी. बल्कि वो स्टंप्स और गेंद के बीच में आ गए थे.
वहीं अगर सीएसके के इस युवा गेंदबाज़ की बात करें तो मुकेश चौधरी आईपीएल 2022 में अब तक बहुत प्रभावशाली रहे हैं. इन दिनों सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत वही कर रहे हैं और कई मौकों पर किफायती भी रहे हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार इस बड़े प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करते हुए 8 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला फ्लॉप रहा और सिर्फ 30 रन बनाकर मोईन का शिकार हुए.