भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप 2022 में सबसे सफल खिलाड़ी साबित हुए है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 पारियों में 140 के शानदार स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 बार नाबाद रहते हुए तीन अर्धशतक और शतक देखने मिला है. इसी साथ किंग कोहली टी20 विश्वकप ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं विराट ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब क्रिकेट में खराफ फॉर्म से जूझ रहे थे उनके पास एक भारतीय टीम के महान खिलाड़ी का मैसेज आया. जिसने कोहली को खराब फॉर्म में दिलासा दिया था कि आप जल्द ही अपने बुरे दौरे से निकल जाओंगे.
खराब फॉर्म के दौरान Virat Kohli को इस खिलाड़ी ने भेजा था ये मैसेज
विश्व क्रिकेट के बेताज बादशाह कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को पर साल 2019 से लेकर साल 2021 तक बुरे दौर को फेस करना पड़ा था. क्योंकि इस दौरान उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और आलोचक लगातार उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे. लेकिन इस मुश्किल समय में जिस खिलाड़ी ने मैसेज करते हुए सपोर्ट किया. उस खिलाड़ी का नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) था. जी हां इस बात खुद कोहली ने खुलास करते हुए एशिया कप के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि,
''जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है, आपको एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं.''
किंग कोहली ने मिस्टर कूल की शान में पढ़े कसीदें
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मिस्टक कूल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनका तेज तर्रार दिमाग और शांत स्वाभाव का हर को दिवाना है. उन्होंने अपने कप्तानी के दौरान कई खिलािड़ियों के करियर को चार-चांद लगाने में अहम भूमिका निभाई है साथ वो दरियादिली दिखाते हुए किसी की मद्द करने से भी पीछे नहीं हटते है. इसीलिए क्रिकेट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले विराट ने धोनी और अपने रिश्तों के बारे में बताते हुए कहा,
''माही भाई मेरे लिए ऐसे शख्स हैं जिन्होंने मेरे करियर को बड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाई है. धोनी के साथ दोस्ती और रिश्ता मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह है, वो एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्होंने वास्तव में मुझसे उस समय संपर्क किया जब मैं काफी परेशान था. कोई ऐसा व्यक्ति जो मुझसे सीनियर है और हमारे बीच आपसी सम्मान शानदार है.''