VIDEO: धोनी के विकेट को कोहली ने अग्रेसिव अंदाज़ में किया सेलिब्रेट, मुंह से निकल गई गाली, फिर मैच के बाद...

Published - 05 May 2022, 03:44 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:30 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में 13 रनों से शिकस्त दी है. यह आरसीबी की इस सीज़न 6वीं जीत थी, जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी और सीएसके के मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी जोश हेज़लवुड की गेंद पर रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट हो गए थे. जिसके बाद कोहली (Virat Kohli) अपने एग्रेसिव अंदाज़ में धोनी के विकेट को सेलिब्रेट करते हुए नज़र आए और ऐसे में उनके मुंह से गाली भी निकल गई.

Virat Kohli ने धोनी का कैच पकड़ ऐसा किया सेलिब्रेट

https://twitter.com/SirDindaTweet/status/1521912894681600000

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आरसीबी के खिलाफ तेज़ गति से रन बनाकर टीम के लिए मैच फिनिश करना चाहता थे. जिसमें वह बखूबी नाकाम रहे. धोनी जोश हेज़लवुड की गेंद पर छक्का जड़ना चाहते थे, उन्होंने ज़ोर से बल्ला भी घुमाया लेकिन बाउंड्री लाइन पर वह रजत पाटीदार द्वारा कैच आउट हो गए.

आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एमएस का कैच एग्रेसिव अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. वह जश्न बनाने में इतना खो गए थे कि उनके मुंह से गाली तक निकल गई. फैंस को कोहली की यह हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई, जिसके चलते कोहली की जमकर भी आलोचना की गई. लेकिन मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच एक काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. विराट मैच के बाद धोनी को गले लगाते हुए नज़र आए.

एक बार फिर मैदान पर दिखा माही-राट का ब्रोमेंस

Virat Kohli-MS Dhoni

विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हमेशा से एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली है. कोहली हमेशा से धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं. साथ ही कोहली ने कितनी बार इस बात का भी ज़िक्र किया है कि एमएस धोनी की वजह से वह कितनी बार टीम इंडिया से ड्रॉप होने से बचे हैं. इतना ही नहीं बल्कि एमएस की वजह से ही उनको भारतीय टीम की कप्तानी भी मिली थी.

वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट समेत आईपीएल में भी कितनी बार ज़बरदस्त ब्रोमेंस देखा गया है. कोहली जब भी धोनी से मिलते हैं, वह अक्सर उन्हें गले लगा लेते हैं. ऐसा ही कुछ आरसीबी और सीएसके के मैच के बाद भी देखा गया, जब सारे खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने सीधा धोनी को गले लगा लिया था. ऐसे में कैमरा मैन ने भी इस खूबसूरत माही-राट की बॉन्डिंग को अपने कैमरा में कैद कर लिया था. बहरहाल, अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 MS Dhoni RCB vs CSK 2022