ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट की हुई चांदी, रोहित ने मारी धमाकेदार एंट्री, तो बाबर आजम का हुआ बेड़ा गर्क, जानिए बाकियों का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli moves to no 6th in icc test ranking Know the ranking of other batsman

मंगलवार को आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की है। इसमें भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके बाद ही उनकी ताजा टेस्ट रैंकिंग में चांदी हो गई है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर विराट कोहली इसमें (ICC Test Ranking) आगे निकले हैं।

ICC Test Ranking में विराट कोहली की हुई चांदी

Virat Kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर हफ्ते खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग जारी करती है, जिससे यह पता चल सके कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस खिलाड़ी या टीम का दबदबा है। इसी कड़ी में आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ है।

हालांकि, इस बीच विराट कोहली की किस्मत चमक गई है। दरअसल, वह अपने पुराने स्थान से तीन अंक ऊपर आ गए हैं। लिहाजा, रैंकिंग (ICC Test Ranking) में छठा स्थान विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर उन्होंने इस नंबर पर अपना कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

रोहित शर्मा की भी चमकी किस्मत

ICC Test Ranking

विराट कोहली के छठे नंबर पर चले जाने की वजह से बाबर आजम को दो अंक नीचे आठवें नंबर पर जाना पड़ा। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में चांदी हो गई है। उन्हें इसमें चार अंक का इजाफा हुआ है। इसके चलते वह दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जहां बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबदबा देखने को मिला, वहीं बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ने जलवा बिखेरा। दक्षिण अफ्रीका दौरे में शानदार गेंदबाजी करने के बाद वह चौथे नंबर पर आ गए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को एक स्थान नीचे जाना पड़ा। टॉप-1 पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कब्जा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team babar azam ICC Test Ranking