"मुझे बुरा लग रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पा रहा",कोहली ने MOM बनने के बाद दिया बड़ा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
"मुझे बुरा लग रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पा रहा",कोहली ने MOM बनने के बाद दिया बड़ा बयान

VVirat Kohli: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रन मशीन के नाम से मशहूर और बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजा. विराट की 73 रनों की ज़बरदस्त पारी की बदौलत आरसीबी ने गुजरात के अपने सबसे महत्वपूर्ण मैच में 8 विकेट से मात दी. जिसके चलतवे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. ऐसे में विराट ने खुद को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

"मैं निराश था कि मैंने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ नहीं किया"

Virat Kohli MOM vs GT-IPL 2022

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पोस्ट मैच इंटरव्यू में हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए कहा कि वह खुद से नाराज़ थे क्योंकि वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. वहीं विराट ने यह भी कहा कि उन्हें उनके आंकड़े परेशान नहीं कर रहे थे. विराट (Virat Kohli) ने कहा,

"मैं इसके साथ आगे बढ़ सकता हूं. यह एक महत्वपूर्ण मैच था. मैं निराश था कि मैंने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ नहीं किया और यही बात मुझे परेशान कर रही थी, मेरे आंकड़े नहीं। आज एक ऐसा खेल था जिसमें मैं टीम के लिए इम्पैक्ट क्रिएट करने में सफल रहा. जिसने हमें अच्छी स्थिति में रखा आपने जो प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीदें रहती हैं. आपको अपना नजरिया सही रखने की जरूरत है,"

मैंने कल नेट्स में 90 मिनट बल्लेबाजी की- Virat Kohli

Virat Kohli vs GT-IPL 2022

किंग कोहली ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया कि इन्होंने इस पारी के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि कल उन्होंने नेट्स में 90 मिनट बल्लेबाज़ी की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए वह अधन्यवादी नहीं होंगे. कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

"उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आप प्रक्रिया को भूल सकते हैं. मैंने वाकई बहुत मेहनत की है. मैंने कल नेट्स में 90 मिनट बल्लेबाजी की. मैं बहुत फ्रीली और रिलेक्स हो कर मैदान पर आया था. इस समय मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? यह 2018 में इंग्लैंड में मुझे वापस ले जाता है जब मैं 21 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहा था और मुझे जीवनदान मिला था और फिर से मेरे को लेकर बातें शुरू हो सकती थी जैसे कि 2014 के दौरे पर हुई थी. मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए मैं कृतघ्न (Ungrateful) बनकर यहां खड़ा नहीं रहूंगा."

"यह आश्चर्यजनक है कि मुझे इस संस्करण में इतना समर्थन मिला"

Virat Kohli

गुजरात के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में यह भी कहा कि जब उन्होंने शमी की गेंद पर पहले शॉट से उन्हें लगा कि यह लेंथ वाली गेंदों को फील्डर्स के ऊपर से मार सकते हैं. स्टार बल्लेबाज़ कोहली ने कहा,

"शमी की गेंद पर पहले शॉट से मुझे लगा कि मैं फील्डर्स के सिर के ऊपर से लंबी गेंदें मार सकता हूं. मुझे पता था कि आज रात वह रात थी जब मैं एक बड़ी पारी खेल सकता था. यह आश्चर्यजनक है कि मुझे इस संस्करण में इतना समर्थन मिला है. मैं उस सभी प्यार का हमेशा आभारी हूं जो मैंने पहले कभी नहीं देखा."

Virat Kohli Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Gujarat Titans GT vs RCB 2022