पाक के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने के साथ विराट कोहली ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Virat Kohli has now the 2nd most fifty plus scores in International cricket for India

Virat Kohli: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आखरी ओवर तक चले इस मैच में आखिर में पाकिस्तान को जीत मिली. इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन किंग कोहली एक बार फिर से अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार 60 रन की पारी खेली. विराट ने इस पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गये हैं.

Virat Kohli ने जड़ा करियर का 32वां अर्धशतक

virat kohli virat kohli

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेल कर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला था. कोहली ने ये लागतार दूसरा अर्धशतक लगाकर अपनी आलोचना करने को करारा जवाब दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाजों के लगातार आउट होने के बाद पारी को संभाला और एक अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई.

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनाया ये रिकॉर्ड

virat kohli virat kohli

अपने 32वें अर्धशतक के साथ विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. रोहित शर्मा 4 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 31 बार यह 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं. विराट ने कोई शतक तो नहीं जड़ा है लेकिन वो 32 बार 50 या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये हैं.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli

विराट एशिया कप में खेले तीन मैच को तीन पारियों में दो अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके नाम 3 मैच की 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 77.00 के औसत और 126.23 के स्ट्राइक रेट से 154 रन दर्ज हो गए हैं. उनके बाद इस मामले में दूसरे पायदान पर हांगकांग के खिलाफ 68 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 49.50 औसत से 3 मैचों में 99 रन बनाए है.  इसके बाद नंबर तीन पर केएल राहुल है जिन्होंने 3 मैच की 3 पारियों में 64 रन बनाये है.

Virat Kohli Rohit Sharma record IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022