विराट कोहली ने बंदूक से दिया बंदूक का जवाब, राइली रूसो का कुछ ऐसे उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल
Published - 09 May 2024, 05:57 PM

Virat Kohli: 9 मई को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें आमने सामने थी. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए थे. उनके अलावा रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से रिली रुसो ने अर्धशतक जमाया. हालांकि उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने बंदूक से गोली मारने का इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
Virat Kohli ने किया इशारा
- इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की सलामी जोड़ी नाकाम रही. लेकिन रिली रुसो (Rilee Rossouw)ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आतिशी पारी खेली.
- उन्होंने 27 गेंद में 61 रन बनाए. हालांकि जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया था उन्होंने बंदूक से गोली मारने का इशारा कर सेलीब्रेशन किया. हालांकि वे अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके और करण शर्मा ने उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी.
- जब रुसो आउट होने के बाद पवेलियन जा रहे थे. तब विराट कोहली ने भी बंदूक से गोली मारने का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
यहां देखें वीडियो-
— akash singh (@akashsingh17654) May 9, 2024
विराट कोहली ने भी तूफानी पारी
इस मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने 47 गेंद में 92 रनों का योगदान दिया. इस पारी में उन्होंने 7 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किया है. विराट इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 12 मैच में उनके बल्ले से 634 रन निकल चुके हैं. विराट के अलावा रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी. पाटीदार ने 6 छक्के के अलावा 3 चौके अपने नाम किया, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया
Tagged:
PBKS vs RCB Rilee Rossouw IPL 2024 Virat Kohli