IND vs SA :टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. इस मैच में टीम इंडिया को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA )के बीच सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज बराबर करने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. लेकिन इस मैच से पहले टीम का सबसे अहम खिलाड़ी गायब हो गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
IND vs SA दूसरे मैच से पहले बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA )के दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी केपटाउन पहुंचे हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ी टीम के साथ नजर आए. कोच से लेकर कप्तान तक, गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक सभी खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद दिखे. लेकिन इस दौरान टीम के मुख्य बल्लेबाज और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नजर नहीं आए. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस वीडियो में विराट कोहली नदारद हैं.
यहां देखें वीडियो
📍Cape Town#TeamIndia have arrived for the second #SAvIND Test 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/VGCTdk7yzO
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
वीडियो से विराट कोहली नदारद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA )टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. लेकिन जब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन पहुंची तो वह टीम के साथ नजर नहीं आए. हालांकि आपको बता दें कि अभी तक उनके टीम के साथ नहीं आने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
ना ही उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन मैच से पहले भी कोहली जरूरी काम से लंदन गए थे. लेकिन बाद में वह टीम से जुड़ गए और प्रैक्टिस करते भी नजर आए.
केपटाउन के मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA )सेंचुरियन टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli')के बल्ले का इस्तेमाल हुआ था. एक तरफ जहां सभी खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट रहे थे. तो उनके बल्ले से 78 रनों की पारी देखने को मिली. वही पहली पारी में उन्होंने 38 रन बनाय थे. इसके अलावा अगर केपटाउन के मैदान पर भारतीय स्टार बल्लेबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस मैदान पर दो मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 141 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका