RCB को पहले से पता था दूसरे टेस्ट में विराट की जगह KL करेंगे कप्तानी? फ्रेंचाइजी का ये पोस्ट कर रहा है इशारा

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs SA 2021-22: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस के बाद बताया कि, उनके पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ जाने के कारण वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेंगे. हालांकि राहुल ने अगले मैच तक उनके फिट हो जाने की उम्मीद की है. लेकिन इसी बीच इस मामले को लेकर बबाल खड़ा हो गया है.

राहुल द्रविड़ ने नहीं दिया कोई भी हिंट

Rahul Dravid praises Virat Kohli

दुसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस या उनकी दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्धता के बारे में कोई बयान नहीं दिया था. आम तौर पर कप्तान टेस्ट मैचों की पूर्व संध्या पर प्रेस को संबोधित करते हैं लेकिन इस बार कोच राहुल नजर आए जहां हर कोई विराट की उपस्थिति की उम्मीद कर रहा था.

यह पूछे जाने पर कि कोहली (Virat Kohli) ने दौरे में अब तक मीडिया को संबोधित क्यों नहीं किया, द्रविड़ ने कहा, "इसका कोई विशेष कारण नहीं है। मैं यह तय नहीं करता लेकिन मुझे बताया गया है कि वह अपने 100 वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बोलेंगे. तब आप उनके 100वें टेस्ट पर सारे सवाल पूछ लेना."

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की ट्वीट में केएल राहुल की तस्वीर

मैच से ठीक पहले, आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, "ध्यान वांडरर्स पर जाता है क्योंकि #TeamIndia के पास श्रृंखला को सील करने का मौका है." अब सवाल उठता है कि, क्या उन्हें पहले से ही पता था कि विराट कोहली (Virat Kohli) वांडरर्स में दूसरे टेस्ट से चूकने वाले हैं? चूंकि फ्रेंचाइजी ने इस पोस्ट में विराट कोहली की जगह केएल राहुल की तस्वीर लगाई है।

राहुल को टीम में लेना चाहती है आरसीबी?

Virat Kohli

आरसीबी के ट्वीट में विराट की जगह राहुल की तस्वीर होना, इस बात का भी संदेह खड़ा कर रहा है कि, क्या रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) केएल राहुल (KL Rahul) को इस साल फिर से अपनी टीम में शामिल करने जा रही. विराट के आरसीबी की कप्तानी से हटने के फैसले के बाद, राहुल बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी पसंद हो सकते हैं जो न केवल बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करेंगे. बल्कि टीम को एक नया कप्तान चुनने के सिर दर्द से भी मुक्त करेगा.

Rahul Dravid Virat Kohli kl rahul RCB IND vs SA 2021-22