भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. माना जा रहा है कि किंग कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन उनके लिए पहला टेस्ट मैच कोई खास नहीं रहा. क्योंकि वह पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और 12 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. उनका टेस्ट फॉर्म कोई खास नहीं रहा. कोहली 11 पारियों में 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर निकाला जा सकता है.
Virat Kohli दिल्ली टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 132 रन और एक पारी धूल चटाते हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. जबकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेकिन इस मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जबकि ईशान औऱ गिल को मौका दिया जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जबकि विराट टेस्ट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन वह पिछले एक साल में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं. जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ हैं.
किंग कोहली टेस्ट की 11 पारियों में नहीं छू पाए 50 रनों का आंकड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) को वैसे रन मशीन के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने बड़ी तेजी से क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. वनडे में तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतकों सूखा खत्म कर दिया.
लेकिन किंग कोहली रेड बॉल के साथ पिछले एक साल से रन बनाने लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. अगर टेस्ट क्रिकेट में कोहली की पिछली 11 पारियों पर नजर डाली जाए तो वह 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 45 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी खेली थी. जिसमें दो बार 1 रन बनाकर गोल्डन डक से बच गए.