विराट कोहली T20I में साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर, ये 3 बातें दे रही है गवाही

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: फैंस मनाते रहेंगे विराट कोहली के 71वें शतक का जश्न, उधर कोई और ले जाएगा वर्ल्डकप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामने आ गई सच्चाई

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक ने टूर्नामेंट में भारत के खराब प्रदर्शन को छुपाने का काम किया। लगभग तीन सालों से शतक का इंतजार कर रहे किंग कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 के जरिए न केवल कम्बैक किया, बल्कि अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां और टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक जड़ा।

एशिया कप हमेशा से ही विराट (Virat Kohli) के लिए यादगार रहा है, लेकिन इस साल का एशिया कप उनके लिए खास बन गया है। इतनी आलोचनाओं और ट्रोलिंग के बाद विराट (Virat Kohli) ने सबको यह साबित कर दिया है कि आखिरी क्यों चयनकर्ताओं को उनपर इतना भरोसा है और टीम के लिए वे कितने जरूरी हैं।

पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए अपने इस दमदार प्रदर्शन का नजराना पेश किया है। जिसके बाद से अब यह कहा जा रहा है कि विराट (Virat Kohli) भारत के लिए बेस्ट ओपनर साबित हो सकते हैं। इस लेख में हम 3 ऐसी वजहों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो साबित कर सकती हैं कि विराट (Virat Kohli) टीम के लिए बेहतरीन ओपनर हो सकते हैं।

Virat Kohli इन 3 कारणों से बन सकते हैं टीम के लिए बेस्ट ओपनर

1. बतौर ओपनर T20I में किया शानदार प्रदर्शन

Virat Kohli

वैसे तो विराट कोहली तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह कई मौकों पर टीम के लिए पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने टीम के लिए 9 पारियां ही खेली हैं। इस दौरान उनका औसत कमाल का रहा है। किंग कोहली ने टीम के ले ओपनिंग करते हुए 400 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपनी ये पारियां 57.14 के औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से खेली हैं।

वहीं , अगर उनके तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आंकड़ों को देखे तो उन्होंने 67 पारियों में 27 अर्धशतकों के बदौलत 2623 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनका औसत 54.65 और स्ट्राइक रेट 135.07 का रहा। अब इन आंकड़ों को देखने के बाद यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विराट बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

2. आईपीएल में भी कर चुके हैं ओपनिंग

AB De Villiers and Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। इस टूर्नामेंट में उनका अपना एक अलग ही रुतबा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला यह खिलाड़ी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लोए ओपनिंग भी कर चुका है। उन्होंने टीम के लिए 215 पारियां खेली है, जिसमें से 84 पारियों में ओपनिंग की है। ओपनिंग करते हुए टीम के लिए कोहली ने पांच शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 2972 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका औसत 41.86 और स्ट्राइक रेट 134.54 का रहा। उन्होंने बतौर ओपनर अपने आईपीएल करियर के पांच शतक बनाए हैं। इस जगह पर उनका औसत बाकी की तुलना में काफी बेहतर है। अब ये आँकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि विराट टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज ज्यादा किफायती साबित हो सकते हैं।

3. रोहित के साथ बनाते है शानदार सलामी जोड़ी

Virat Kohli rohit

विराट कोहली को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका देने की वजह यह है कि उनका रोहित शर्मा के साथ खासा तालमेल है। इन दोनों खिलाड़ियों का मैदान पर ही अच्छे संबंध नहीं है, बल्कि आउट ऑफ फील्ड भी ये मीडिया के सामने एक-दूसरे का स्टैंड लेते हुए दिखाई दिए हैं। इन्होंने क्यों मौकों पर एक-दूसरे का सपोर्ट किया है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 28 पारियों में 1053 रन बनाए हैं जो शॉर्ट फॉर्मेट में भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा पार्टनरशिप रन है। इसके अलावा दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के पास भी काफी अनुभव है। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते दिखे तो सामने वाली टीम के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ सकता है।

Virat Kohli team india indian cricket team Asia Cup 2022