IPL 2021: मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करना विराट कोहली पर पड़ सकता है भारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आगाज होने का इंतजार आज खत्म होने वाला है. पहला मैच आरसीबी और बीते साल इस लीग पर कब्जा जमाने वाली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के बीच खेल जाएगा. इस सीजन की शुरूआत दोनों ही टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी. एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनने के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम खिताब पर कब्जा जमाने वाले सपने को साकार करने के इरादे से उतरेगी.

मुंबई और आरसीबी के बीच होगी आज पहली भिड़ंत

Virat Kohli

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच ये पहली बार है, जब भारत इस लीग की मेजबानी कर रहे हैं. पहली बार ऐसा होगा, जब आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी शानदार प्लेइंग 11 के साथ क्रिकेट प्रेमियों का पूरा मनोरंजन करने की कोशिश करती हुई नजर आ सकती हैं.

मुकाबला शुरू होने से पहले ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, आरबीसी के कप्तान विराट कोहली   (Virat Kohli) ओपनिंग करते हुए दिखाए दे सकते हैं. इसी साल टी-20 सीरीज के दौरान विराट रोहित के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. इस दौरन उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली थी.

क्या ओपनिंग करेंगे कोहली?

publive-image

इस मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कोहली ने अपने बयान में कहा था कि, वो आईपीएल 2021 में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहते हैं. साल 2016 में कोहली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में 16 मैच में खेलते हुए 4 शतक जड़ने के साथ कुल 973 रन बनाए थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 फॉर्मेट में अब तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 8 बार ओपनिंग के तौर पर उतर चुके हैं.

8 पारियों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. बात करें तीसरे नंबर पर कोहली बल्लेबाजी की तो, उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. लेकिन, अब इस तरह के सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोहली का ये नया एक्सपेरिमेंट उन पर भारी पड़ेगा? क्योंकि बीते कुछ सालों के अंदर स्पिनरों के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट बुरी तरीके से गिरा है.

ओपनिंग करते हुए ऐसे रहे हैं कोहली के आईपीएल आंकड़े

publive-image

साल 2015 से 2017 के बीच की बात करें तो कप्तान कोहली का स्ट्राइक रेट 147.90 का था. 2018 में यही स्ट्राइक रेट गिरकर 117.97 हो गया. ऐसे में यदि आज के मुकाबले में कोहली ओपनिंग के लिए उतरते हैं, तो रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या/राहुल चाहर को गेंदबाजी के उतार सकते हैं. पांड्या और चाहर दोनों ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपनी गेंद को बल्लेबाज से दूर ही रखते हैं.

इस साल भी यह अनुभव किया गया है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) को लेग स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में ज्यादा दिक्कतें होती हैं. इसलिए मुंबई के पास ऑप्शन के तौर पर पीयूष चावला भी हैं. जबकि पारी के शुरूआत के दौरान जसप्रीत बुमराह भी कोहली को रोक सकते हैं. इसके अलावा अक्सर ये भी देखा गया है कि चेन्नई के मैदान पर  कोहली का बल्ला हमेशा शांत ही रहा है.

आईपीएल के सभी सीजन के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं कोहली

publive-image

चेन्नई की पिच पर स्ट्राइक रेट सिर्फ 111.49 है. है इसलिए कोहली काफी धीमी गति के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन बनाते हैं. खास बात तो यह है कि, आरसीबी से कोहली का रिश्ता आईपीएल की शुरूआत से ही रहा है. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 13 सीजन में कुल 192 मैच खेले हैं. जिसमें 130.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5878 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 39 अर्धशतक निकल चुके हैं.

विराट कोहली आईपीएल 2021