महिला प्रीमियर लीग में सभी धुंरधर टीमें अपनी पहचान को निखारने में लगी हुई है। पहली बार महिलाओं की इस लीग में देश-विदेश की महिला खिलाड़ी अपने खेल से सभी भारतीय फैंस को प्रभावित कर रही है। लेकिन, WPL के पहले ही सीजन में रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपने खेल के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। उन्हें इस पूरे सीजन में लगातार हार पर हार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने हताश और निराश आरीसीबी की महिला टीम को जीत का मंत्र देते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
Virat Kohli ने किया आरसीबी को प्रेरित
आरसीबी की महिला टीम ने इस सीजन में बीते बुधवार को खेले गए गुजराज जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मुकाबले को जीता। लेकिन, इस मुकाबले से पहले आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में लगातार 5 में से 5 मैच गवां चुकी थी। इसी कड़ी में किंग कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले से पहले पूरी आरसीबी की टीम का हौंसला बढ़ाया और टीम के लिए एक खास संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि,
"मैं 15 साल से आईपीएल खेल रहा हूं, मैं अभी तक जीता नहीं हूं, लेकिन यह मुझे उत्साहित करने से नहीं रोकता है, यही वह प्रयास है जो मैं कर सकता हूं। हमेशा अवसर के बारे में सोचें न कि यह कितना बुरा है।"
Virat Kohli’s pep talk to the RCB Women’s Team
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 16, 2023
King came. He spoke. He inspired. He’d be proud watching the girls play the way they did last night. Watch @imVkohli's pre-match chat in the team room on Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2023 pic.twitter.com/fz1rxZnID2
आरसीबी को नसीब हुई पहली जीत
आरीसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गुजरात की कप्तान एलीस हैली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरो में आरसीबी की धाकड़ गेंदबाजी के आगे 135 रनों पर की समिट गई। आरीसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एलिसा पैरी ने 3 और सौफी डिवाइन-आसा शोभाना ने 2-2 विकेट चटकाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मंधाना एंड कम्पनी ने 2 ओवर रहते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। गुजरात को इस मुकाबले में 5 विकेट से करारी हार मिली। इस जीत के साथ ही आरसीबी का इस सीजन में खाता खुल चुका है। हालांकि, उन्हें प्लेऑफ में क्ववालीफाई करने के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: IPL से पहले रॉक स्टार बने एमएस धोनी, गिटार बजा अपनी धुन पर CSK के खिलाड़ियों को जमकर नचाया, वायरल हुआ VIDEO