पाकिस्तानी फैन से मिलने पहुंचे विराट कोहली, तो खास अंदाज में उनके चहेते ने किया दिग्गज का स्वागत, वायरल VIDEO ने जीता सबका दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तानी फैन से मिलने पहुंचे विराट कोहली, तो खास अंदाज में उनके चहेते ने किया दिग्गज का स्वागत

Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 सिंतबर को आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में बाबर आजम और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी है. जहां महामुकाबले के लिए कड़ा अभ्यास जारी है. इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें किंग कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात की.

Virat Kohli ने पाकिस्तानी फैंस की मुलाकात 

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में एक है. उनकी बल्लेबाजी के लिए विराट को भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तानी फैंस भी कोहली की एक झलक पाने के लिए दिवाने रहते हैं. काश उन्हें भी विराट के साथ एक सेल्फी या उनसे मिलने का मौका मिल जाए.

वहीं एशिया कप से पहले विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें विराट ने स्पेशल पाकिस्तानी फैंस मुलाकात की, वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस सहीं ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है.

मगर कोहली अपने इस फैंस की बातें बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस ने विराट की तारीफ करते हुए आप  ''जैसा क्रिकेट ना ही दुनिया में हैं और नहीं दूसरा कोई आएगा.'' विराट का यह अंदाज काफी पंसद किया जा रहा हैं कि उन्हें अपने फैंस को समय देकर उनसे मुलाकात की.

श्रीलंका में कुछ ऐसे हैं टीम इंडिया के आंकड़े

Team india

भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मुकाबले हाईब्रिड मॉडल यानी श्रीलंका में खेल रही है तो ऐसे में टीम इंडिया का श्रीलंका में रिकॉर्ड कैसा है? यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है. कहीं 2 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान टीम इंडिया पर भारी तो नहीं पड़ा जाएगी?

तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. चूंकि श्रीलंका में टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार है. भारत ने यहां कुल  कुल 89 मैच खेले हैं और उसमें से 45 में जीत दर्ज की है और 35 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा. यहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा है. पल्लेकेले में भारत ने अब तक 3 वनडे मुकाबले खेले हैं तीनों मैचो में जीत मिली है, यानी जीत का आकंड़ा 100 प्रतिशत  है.

क्लिक कर यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़ेटीम इंडिया से गद्दारी कर अचानक इंग्लैंड पहुंचा ये 21 साल का युवा खिलाड़ी, इस दिन करेगा विदेशी टीम के लिए डेब्यू

Virat Kohli asia cup 2023 IND vs PAK 2023