'एक तस्वीर में 170 सेंचुरी', आक्रामक पारी खेलने के बाद Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli meet Sachin tendulkar After 18th IPL 2022 match

शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. पहले मैच के बाद इस सीजन में ये दूसरी बार था जब आरसीबी के पूर्व कप्तान ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बार फिर से फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) शतक से सिर्फ 7 रन दूर कह गए. लेकिन, मैच के बाद उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात की. जिससे जुड़ी एक तस्वीर भी बैंगलोर ने साझा की है.

मैच के बाद सचिन तेंदुलकर से मिले आरसीबी के पूर्व कप्तान

 Virat Kohli meet Sachin tendulkar

दरअसल 9 अप्रैल को खेले गए डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में उम्मीद थी कोहली अर्धशतक जड़ेंगे. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए. उन्होंने इस मैच में रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ 36 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की लाजवाब पारी खेली. लेकिन, इससे पहले कि उनकी हाफ सेंचुरी लगती वो नए युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के ओवर की पहली गेंद का शिकार बने.

हालांकि सलामी बल्लेबाज अनुज रावत की 66 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) के 48 रन की बदौलत इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीतने में कामयाब रही. लेकिन, मुंबई इंडियंस को लगातार इस टूर्नामेंट में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आरसीबी ने तीसरी जीत दर्ज की है और सिर्फ इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने एक मुकाबला गंवाया है.

एक तस्वीर में 170 इंटरनेशनल सेंचुरी

sachin tendulkar virat kohli

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली तीसरी जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मिले. इस मुलाकात की एक तस्वीर खुद आरसीबी ने और कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस के बीच साझा की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन दोनों दिग्गजों की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''एक तस्वीर में 170 इंटरनेशनल सेंचुरी.''

इसके अलावा खुद आरसीबी के पूर्व कप्तान ने भी यह तस्वीर अपने ट्वीटर से साझा करते हुए लिखा, 'आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है पाजी.' टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 70 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. हालांकि फैंस को उनके 71वें शतक का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले ढाई साल से वो एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.

Virat Kohli sachin tendulkar IPL 2022