Virat Kohli: एशिया कप 2022 का आगाज़ भारतीय क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलकर करेगी. जिसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभ्यास के बाद जब वापसी बस की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सबका दिल जीत लिया
दिव्यांग फैन से मिलने पहुंचे Virat Kohli
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में एक प्रैक्टिस सेशन से वापसी लौटते समय किंग कोहली को पता लगा कि पाकिस्तान की उनकी एक दिव्यांग फैन उनसे मिलने आई हुई है और उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती है.
इस बात से अवगत होने के बाद विराट कोहली खुद उनसे मिलने गए. इतना ही नहीं बल्कि विराट (Virat Kohli) ने अपनी दिव्यांग फैन की फोटो खिंचवाने की ख्वाहिश को भी पूरा किया. वहीं विराट के इस अंदाज़ को सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. यूज़र्स उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं.
एशिया कप 2022 में विराट से हैं काफी उम्मीदें
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खामोश है. वह इस समय पिच पर एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि विराट अपने करियर के इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने तकरीबन पिछले ढाई साल से एक भी शतक नहीं जड़ा है. जो कि सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि किंग कोहली के लिए भी चिंता की बात है. हालांकि एशिया कप 2022 से पहले कोहली को पूर्ण आराम दिया गया था.
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली एशिया कप में अपनी ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ सकते हैं. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी इससे सहमत हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी विराट कोहली से एशिया कप 2022 में काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं. बहरहाल, पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को विराट की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.