विराट कोहली ने अचानक बनाया संन्यास लेने का मन, इस वजह से क्रिकेट से रहना चाहते हैं दूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli may soon retire from international test cricket

Virat Kohli: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज कल यानी 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है. दोनों के बीच पहला मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया और फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अचानक विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. वह जल्द ही रिटायर हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.

पहले 2 टेस्ट नहीं खेल रहे Virat Kohli

Rishabh Pant with Virat Kohli and Rinku Singh Rishabh Pant with Virat Kohli and Rinku Singh

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)ने अपना नाम वापस ले लिया है और निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, स्टार खिलाड़ी के तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद है. आपको बता दें कि फिलहाल बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है.

इंग्लैंड सीरीज हो सकती है आखिरी

रणजी में Virat ने बल्ले से मचाई तबाही, चौको-छक्को की बरसात कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक Virat Kohli

यह विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. इस टेस्ट सीरीज के बाद स्टार बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र और दूसरे युवा खिलाड़ियों को मौका न मिलना है. आपको बता दें कि फिलहाल उनकी उम्र 35 साल है. इससे साफ है कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. अक्सर उनकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि वह इंग्लैंड सीरीज के बाद खुद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना लेंगे.

कैसा रहा Virat Kohli का अंतरराष्ट्रीय करियर?

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक अपने करियर में 112 टेस्ट, 292 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 189 टेस्ट पारियों में 49.38 की औसत से 8790 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे की 280 पारियों में उन्होंने 58.67 की औसत से 13848 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अचानक हुआ टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रोहित-विराट बाहर

Virat Kohli team india india vs england