ब्रेकिंग: राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आखिरी तीनों टेस्ट से भी बाहर हुए विराट कोहली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ब्रेकिंग: राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आखिरी तीनों टेस्ट से भी बाहर हुए विराट कोहली

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही हैं. अब तक सीरीज़ में दो मुकाबले खेले गए हैं, पहला मैच मेहमान इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई थी, जबकि दूसरा मैच भारत ने 106 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज़ 1-1 से बराबर की. सीरीज का तीसरा मैच 15 नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा. हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बरी खबर आ चुकी है. विराट कोहली के आखिरी तीन टेस्ट में मौजूदगी को लेकर जो खबर सामने आई है, उससे टीम का ही नहीं बल्कि फैंस का भी दिल टूट सकता है.

Virat Kohli को लेकर आई बुरी खबर

publive-image

विराट कोहली तीसरा और चौथे मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसा ईएसपीएन क्रिकइन्फों ने रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी साझा की है. विराट इससे पहले भी नीजी कारणों से खुद का नाम पहले और दूसरे टेस्ट से वापिस ले लिया था और बोर्ड ने उन्हें मंजूरी दी थी. ऐसे में वे एक बार फिर तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. पहले और दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की कमीं साफ तौर पर खलती हुई देखी गई थी. इसके अलावा कई और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो 5वें टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.

एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा

publive-image

विराट के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया है अनुष्का शर्मा को दूसरा बेबी होने वाला है. विराट ने ब्रेक लेकर बेहद ही सही काम किया है. उन्होंने कहा कि "छुट्टी की वजह से वजह से हम विराट को जज नहीं कर सकते हैं. हां उनकी कमी भारत और इंग्लैंड में टेस्ट में खलती है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला किया". हालांकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की तीसरे मैच में वापसी की उम्मीद हैं, जो दूसरे टेस्ट मैच में अनफिट होने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. ऐसे में ये खबर टीम इंडिया के लिए राहत की सांस हो सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े

रणजी में Virat ने बल्ले से मचाई तबाही, चौको-छक्को की बरसात कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

विराट कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 42.36 की शानदार औसत के साथ 1991 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी दर्ज हैं. वहीं भारत की सरजमीं पर विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने 56.38 की औसत के साथ 1015 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

ये भी पढ़ें: IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका 

Virat Kohli team india kl rahul ravindra jadeja Ind vs Eng