गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में एक दिन भी नहीं टिकेगा ये खिलाड़ी, तुरंत लेगा करियर से रिटायरमेंट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli , Gautam Gambhir , Team India

Gautam Gambhir: बतौर कोच राहुल द्रविड़ आखिरी बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टीम इंडिया को कोचिंग देते नजर आएंगे। इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उनके बाद कोचिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

लेकिन, ये कंफर्म माना जा रहा है कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर यह पद संभाल सकते हैं। उन्होंने कोच पद के लिए बीसीसीआई को इंटरव्यू भी दे दिया है। बहुत जल्द औपचारिक घोषणा भी उनके नाम होने वाली है। माना जा रहा है कि उनके कोच बनते ही टीम इंडिया का ये खिलाड़ी संन्यास ले सकता है। यह खिलाड़ी कौन होगा, आइए आपको बताए?

Gautam Gambhir के कोच बनते ही ये खिलाड़ी ले सकता संन्यास

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है।
  • ज्यादा संभावना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को शायद ही गंभीर टी20 फॉर्मेट के लिए चुनें।
  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका है।
  • कई दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों का मानना ​​है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शायद ही टी20 प्रारूप में मौका मिले।

विराट कोहली के लिए आखिरी मौका

  • अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज की टीम को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कि, अब सीनियर खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जगह बनाना मुश्किल होगा।
  • विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है, जिसके बाद उन्हें टी20 फॉर्मेट में ज्यादा मौका मिलने की संभावना कम ही है।
  • टेस्ट और वनडे में वह भारत की पसंद बने रह सकते हैं। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें भविष्य में शायद ही मौका मिले।
  • मालूम हो कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा। उम्मीद है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कोच होंगे।
  • इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से नई भारतीय टीम के खेलने की संभावना है। लेकिन भविष्य में कोई संभावना बनती है, जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया। ऐसे में विराट को मौका के लिए जगह बना पाना नामुमकिन होगा।
  • हो सकता है कि वो खुद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दें।

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन

  • विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 20 ओवर के प्रारूप वाले क्रिकेट से अपना करियर खत्म कर सकते हैं।
  • हो सकता है कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखें। अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने अब तक 7 मैचों में हिस्सा लिया है।
  • इन 7 मैचों की 7 पारियों में उनके बल्ले से 11 की औसत से सिर्फ 75 रन निकले हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा है।

ये भी पढ़ें: किसी ने डबल सेंचुरी, तो किसी ने ठोका शतक, भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पुरूषों को भी छोड़ा, एक ही मैच में बनाए 600 से ज्यादा रन

Gautam Gambhir Virat Kohli team india T20 World Cup 2024