नए साल पर फैंस के लिए आई बुरी खबर, विराट कोहली ने अचानक किया संन्यास का ऐलान! इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट
Published - 02 Jan 2024, 06:53 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है. यह मैच नए साल में भारत का पहला मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Virat Kohli के संन्यास पर आई बड़ी अपडेट!
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए हैं. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों का फोकस वनडे क्रिकेट पर था. इसी वजह से ये दोनों टी20 क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब जब करीब 6 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है. ऐसे में टीम में रोहित और कोहली दोनों की जगह पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जो भी टी20 सीरीज खेली उसमें ये दोनों नजर नहीं आए.
टी20 में कोहली पहली पसंद नहीं
हालांकि, भारतीय बोर्ड रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतारने की योजना बना रहा है. ऐसे में संभावना है कि वह टीम की कप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल टी20 में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं हैं. टीम मैनेजमेंट उनकी बल्लेबाजी क्रम में युवा खिलाड़ियों को खिलाने के बारे में सोच रहे हैं. इस बात का खुलासा हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ.
इस रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर खेलने के लिए कोहली पहली पसंद नहीं हैं. बीसीसीआई की पहली पसंद विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन हैं. इसके अलावा बताते चले अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत अपने घर में अफगनिस्तान से 3 टी20 सीरीज खेलने वाला है. इस सीरीज में रोहित के खेलने कि प्रबल संभावना है. लेकिन कोहली पर सस्पेंस बना हुआ है.
View this post on Instagram
सिर्फ टेस्ट और वनडे पर फोकस करेंगे Virat Kohli
अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कोहली नहीं होते है तो इस बात की काफी संभावना है कि आप कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. इसके अलावा क्रिकेट जगत में इस बात की भी चर्चा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी उम्र को देखते हुए क्रिकेट के इस छोटे फॉर्माते में में युवा खिलाड़ियों को खुद मौका दे दे. अगर ऐसा होता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व भारतीय कप्तान टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अगर वह संन्यास लेते हैं तो सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ही फोकस करेंगे.
हालांकि, कोहली के फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है. अगर टी20 क्रिकेट में विराट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 35 वर्षीय दिग्गज स्टार खिलाड़ी फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली (Virat Kohli)ने भारत के लिए 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका औसत 52.74 और स्ट्राइक रेट 137.97 है. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 50 कैच पकड़े हैं और 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज की टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी बना कप्तान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर