प्रैक्टिस मैच के बाद ही हो गया खुलासा, यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ 

Rohit Sharma:  टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय सलामी जोड़ी कैसी होगी? ये सबके मन में सवाल उठ रहा है. भारतीय टीम ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला और 60 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के बाद कुछ हद तक ये साफ हो गया कि यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नहीं खेलेंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि आखिर कौन बल्लेबाज़ रोहित के साथ ओपन करेगा. इस लेख में हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे.

Rohit Sharma के साथ कौन होगा पार्टनर?

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में रोहित के साथ संजू सैमसन ने बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. रोहित ने जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया.
  • वे बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे. ऐसे में ये साफ हो गया कि रोहित टी-20 विश्व कप के शुरुआती कुछ मुकाबले से जायसवाल को बाहर रख सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा नई सलामी जोड़ी के साथ नज़र आ सकते हैं.

इस खिलाड़ी को बना सकते हैं अपना साथी

  • माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना साथी बना सकते हैं. विराट और रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतर सकते हैं.
  • दरअसल विराट ने हाल ही में आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. विराट आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में खेलते हैं.
  • ऐसे में उन्होंने इस बार भी आरसीबी के लिए ओपन किया और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने. ऐसे में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए शायद टीम मैनेजमेंट विश्व कप में भी उन्हें सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका देती हुई नज़र आए और शायद इसलिए ही अभ्यास मैच में जायसवाल को मौका नहीं मिला.

ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन

  • विराट का एक बार फिर से दबदबा देखनो को मिला, जब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की. वे भारत के सभी मैदानों के अलाना अलग-अलग परिस्थितियों में रन बनाते हुए नज़र आए.
  • विराट कोहली ने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में 61.75 की औसत के साथ 741 रनों को अपने नाम किया. खास बात ये रही कि उन्होंने 154.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की, जो उनका आईपीएल सीज़न में बेस्ट स्ट्राइक रेट भी बना. इसके अलावा रन मशीन ने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक ठोके.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024