New Update
टी 20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस को बड़ी उम्मीदें थी कि उनके बल्ले से बड़ी-बड़ी पारिया देखने को मिलेगी. लेकिन, किंग कोहली न्यूयॉर्क की पिच पर फ्लॉप साबित हुए. वहीं माना जा रहा था वेस्टइंडीज में उनका जादू देखने को मिल सकता है.
वहां भी अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनका ओपनिंग से पत्ता कट सकता है. जबकि रोहित शर्मा के साथ इस युवा खिलाड़ी को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.
Virat Kohli का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लॉप शॉ जारी
- विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. वह टूर्नामेंट में 741 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे.
- उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओ ने विराट को टी 20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया.
- लेकिन, कोहली बल्ले के साथ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 4 मैचों में 1, 4, 0, और 24 रन बनाए.
- उनके बल्ले से कुछ 29 रन बने हैं. उनकी इस खराब फॉर्म आने वाले मैचों में भारत के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपन
- भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) से ओपन कराने का फैसला किया.
- लेकिन, उनका यह पैतरा काम नहीं कर सका. विराट कोहली टी20 विश्व कप में ओपनिंग में कारगर साबित नहीं हुए हैं.
- ऐसे में टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ बदलाव कर सकता है.
- रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. राइट एंड और लेफ्ट एंड का कॉम्बिनेशन कारगर साबित हो सकता है.
विराट कोहली इस नंबर पर कर सकते हैं बैटिंग
- भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के सबसे ज्यादा रन तीसरे पायदान पर खेलते हुए ही बनाए हैं.
- लेकिन, टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें बतौर ओपनर आजमाया जा रहा है. जिसमें वह नाकामयाब हुए हैं.
- ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में विराट को उनके नियमित पायदान पर उतारा जा सकता है.
- जहां वह समय लेकर अपनी फॉर्म हासिल कर सकते हैं.