रोहित शर्मा के चेले का बर्बाद करने के लिए विराट कोहली की कराई गई टीम में वापसी, इस दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat-kohli-may-get-a-chance-in-the-playing-xi-in-place-of-tilak-verma-in-2nd-t20-said-aakash-chopra

Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की खेली जा रही सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिसमें विराट कोहली की भी 14 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई थी. हालांकि वे पहला मुकाबला नीजी कारणों से नहीं खेल सके थे, लेकिन वे दूसरा मुकाबला खेलते हुए नज़र आएंगे. अफगानिस्तान सीरीज़ के बीच भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि विराट कोहली की वापसी के बाद रोहित शर्मा के चहिते खिलाड़ी का टी-20 करियर खत्म हो जाएगा.

Virat Kohli की वापसी से रोहित के चेले का करियर मुसीबत में

publive-image

दरअसल बीसीसीआई ने विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में एंट्री कराई है. विराट की वापसी के बाद अब तिलक वर्मा का करियर खतरे में आ सकता है. विराट की गैरमौजूदगी में तिलक वर्मा को मौका दिया गया था. हालांकि अब विराट दूसरे मैच में वापसी करेंगे, जिसके बाद तिलक को प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की पूरी उम्मीद है. इस विषय पर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विराट की वापसी के बाद तिलक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल होगा.

पहले मैच में अहम योगदान

publive-image

बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी की तारीफ खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में किया था. दरअसल वर्मा ने 22 गेंद में 26 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली थी, जब भारत 0 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गंवा चुका था. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें दूसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.

साल 2023 में किया प्रभावित

publive-image

तिलक वर्मा उस समय चर्चा में आए, जब उन्होंने आईपीएल 2023 मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कई मैचों में शानदार मैच विनिंग पारियां खेली. भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ गया और तिलक को आईपीएल के बाद भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया. हालांकि तब से वे टीम इंडिया के लिए किश्तो में रन बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!  

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….रणजी में आई भुवनेश्वर कुमार के नाम की सुनामी, अकेले ही झटके बंगाल के विकेट

Virat Kohli team india Rohit Sharma aakash chopra IND vs AFG