विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत
Published - 18 Jun 2024, 11:44 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में लगातार 3 जीत हासिल कर चुकी है. अब टीम इंडिया का असली इम्तिहान सुपर 8 राउंड में होने वाला है. लीग चरण के लगभग सभी मैच में बल्लेबाज़ों ने खासा कमाल नहीं किया. तीनों ही मुकाबले में गेंदबाज़ों की ओर से बेहतीन खेल देखा गया.
वहीं रोहित टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी गलती कर रहे है. अगर हिटमैन ने अपना फैसला नहीं बदला तो ऐसे में किंग कोहली का करियर खतरे में आ सकता है.
Rohit Sharma कर रहे हैं बार-बार गलती
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक विश्व कप 2024 में खेले गए तीनों मुकाबले में एक बड़ी गलती की है. दरअसल रोहित ने अब तक विराट को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर प्रयोग किया है.
- लेकिन अब तक विराट इस पैमाने पर खरे नहीं उतर सके हैं. ऐसे में विराट कोहली आने वाले मैच में आत्मविश्वास की कमी से जूझ सकते हैं. विराट ने खेले गए 3 मुकाबले में निराश किया है.
- अगर किंग कोहली के बल्ले से आने वाले कुछ मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ रन नहीं निकलता है तो उनका पत्ता टी-20 फॉर्मेट से कट सकता है.
कोहली को इसलिए मिला मौका
- विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हैं. आईपीएल में वे इस नंबर पर खूब रन बनाते हैं.
- आईपीएल 2024 में भी रन मशीन ने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई थी. उन्होंने 741 रन बनाए थे औऱ शायद इसलिए रोहित शर्मा विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में बार-बार मौका दे रहे हैं.
ऐसा रहा है अब तक विराट का प्रदर्शन
- विराट कोहली (Virat Kohli)ने टी-2- विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला. लेकिन इस मैच में वो 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए.
- वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अक्सर रनों का अंबार लगाने वाले कोहली विश्व कप 2024 में पाक के खिलाफ कमाल नहीं कर सके.उनके बल्ले से केवल 4 रन निकले.
- इसके अलावा यूएसए के खिलाफ विराट कोहली का खाता नहीं खुल सका. विराट ने अब तक केवल 3 मैच में 5 रन बनाए हैं. सुपर 8 में विराट से भारतीय टीम को खासा उम्मीदें होंगी.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Rohit Sharma Virat Kohli