इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का विराट कोहली ने बनाया मजाक, अचानक इस वजह से छुट्टी लेकर तोड़ा करोड़ों लोगों का दिल

Published - 04 Feb 2024, 07:19 AM

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अचानक हटने के बाद से ही उन्हें लेकर चर्चाएं हो रही हैं। जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि विराटविराट कोहली आखिरी तीन मैच का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं खबरें हैं कि उनकी वापसी हो सकती है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी पुख्ता खबर नहीं मिल सकी है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़े अपडेट सामने आई है।

Virat Kohli होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर!

Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 25 जनवरी से शुरू हुई इस श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबलों का हिस्सा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नहीं बन सके। सीरीज के शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था, जिसको भारतीय बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी। वहीं, इस वजह का पता नहीं चल सका कि विराट कोहली ने अचानक अपना नाम वापिस क्यों ले लिया। वहीं, अब उनके खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने इस मामले पर बड़ी अपडेट दी।

उन्होंने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि किन कोहली अंतिम तीन मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उन्हें आखिरी तीन मैचों के लिए शामिल किया जाएगा या नहीं।

टेस्ट सीरीज को बनाया मजाक!

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के लिहाज से काफी अहम है। भारत के लिए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सीरीज पर कब्जा करना जरूरी है। विराट कोहली सीरीज का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था। इसके बावजूद विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज को नज़रअंदाज़ कर अपनी निजी जिंदगी को तवज्जो देने का फैसला किया। ऐसे में भारतीय फैंस उनसे काफी निराश हुए और विराट कोहली (Virat Kohli) पर सीरीज का मजाक बनाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टीम इंडिया को खली Virat Kohli की कमी

team India

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी काफी खली। धाकड़ बल्लेबाज इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 के बाद से ही उनका थमने का नाम ही नही ले रहा। पिछले डेढ़ सालों में उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली है।

इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें भारतीय टीम की मजबूत कड़ी माना जा रहा था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी करते हुए कुल 1991 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Ind vs Eng IND vs ENG 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर