वेस्टइंडीज दौरे के बाद विराट कोहली करेंगे संन्यास का ऐलान, अब ये खिलाड़ी बनेगा नंबर-3 का नया दावेदार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली बुरी मात के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज़ रवाना होने वाली हैं, जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बोर्ड ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. जिसका आगाज़ 12 जुलाई से होने वाला है.

वहीं, WTC 2023 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के बाद वह वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उनकी जगह ये 2 खिलाड़ी नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभा सकते हैं.

इन दो खिलाड़ी पर होगा दारोमदार

Virat kohliविराट कोहली (Virat kohli) पिछले 1 दशक से टीम इंडिया के लिए वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने नंबर 3 पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए अहम ज़िम्मेदारी को निभाया है इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए कई रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है.

ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर विराट कोहली बढ़ती उम्र को देखते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए कौन सा खिलाड़ी जगह बनाएगा. बता दें कि विराट कोहली की जगह इन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौका

Sai Sudarshan आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खूब कमाल किया है. दोनों ने इस बार रनों का अंबार भी लगाया है. बता दें कि आपीएल 2023 के दौरान यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा से नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने की गुज़ारिश भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि "मैं टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करना चाहता हूं जिसका आयोजन भारत में हो रहा है. यह मेरा सपना है. मैं आशा करता हूं कि रोहित भैया मुझे मौका देंगे".

दोनों का शानदार रहा है सीज़न

Sai Sudarshan आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. वहीं साई सुदर्शन ने भी कमाल किया है. आईपीएल 2023 के फाइनल मंच पर उन्होंने 96 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया था कि वह एक बड़े मैच के खिलाड़ी है. उन्होंने भी गुजरात की ओर से नंबर दो पर खेलते हुए 8 मैच में 51.71 की औसत के साथ 362 रनों को अपने नाम किया है. ऐसे में साईं सुदर्शन भी विराट कोहली की जगह नंबर 2 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

Virat Kohli yashasvi jaiswal Sai Sudarshan