जानिए अपने आखिरी शतक के बाद तीनो फ़ॉर्मेट में कितने मैच खेले हैं विराट कोहली, जानिए सभी आकड़े

author-image
पाकस
New Update
Virat kohli-UPL

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया अपने मुताबिक जीत की ही कोशिश में लगी हुई है। कुछ खिलाड़ी तो बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी एक बात चिंता का विषय है कि टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म में नहीं हैं। पिछले दोनों ही टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 42 का ही रहा।

 साथ ही अभी वो कितने मैच और लेंगे अपनी फॉर्म को वापस पाने में। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय शतक नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। ऐसे में आज हम बात करेंगे कि कोहली ने सभी प्रारूपों में कितने मैच खेले हैं।

एकदिवसीय मैचों में बनाए 639 रन

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए हुए दो साल से भी ज्यादा समय बीत चुके हैं। यह शतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। तब से लेकर अभी तक कोहली ने कुल 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 43.26 की औसत से 639 रन दर्ज हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 89 का है। बावजूद इसके वो एक भी बार तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं। 

टेस्ट मैचों में कोहली के बल्ले से निकले तीन अर्धशतक 

virat kohli

टेस्ट मैचों की बात करें तो Virat Kohli यहां भी ज्यादा प्रभावी नहीं सिद्ध हो सके हैं, क्योंकि उनका बल्ला कुल 17 टेस्ट मैचों से खामोश ही रहा है। सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखने वाले विराट कोहली ने इस दौरान सिर्फ तीन बार ही 50+ का स्कोर बनाया है। वैसे आपको बता दें कि कोहली ने इस दौरान 23.96 की औसत के साथ सिर्फ 407 रन ही बना सके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 74 रन ही है। जो उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

Virat Kohli ने टी20 क्रिकेट में किया थोड़ा प्रहार

virat kohli

बात जब टी20 क्रिकेट की होती है तो कप्तान Virat Kohli कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आते हैं। उनका यह नजारा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दिखा था। टी20 में कोहली ने अभी तक कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से कुल 6 बार पचासे निकले हैं और इनकी मदद से ही उन्होंने 709 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वैसे आपको यह भी बताना चाहेंगे कि कोहली का औसत इस दौरान 64.45 का रहा और उनका उच्चतम स्कोर भी नाबाद 94 था। हालांकि इतना करीब पहुंचने के बाद भी वो शतक से महरूम रह गए।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम