"मुझे मैम बोल दे.. ", कैमरामैन ने अनुष्का को कहा कुछ ऐसा की विराट ले लिए मज़े, वायरल वीडियो देख हंसकर लोट-पोट हुए फैंस

Published - 11 May 2023, 08:57 AM

"मुझे मैम बोल दे.. ", कैमरामैन ने अनुष्का को कहा कुछ ऐसा की विराट ले लिए मज़े, वायरल वीडियो देख हंसकर...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में आरसीबी ने अपना मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ मुंबई में ही खेला था. लेकिन आरसीबी ने इस मुकाबले को बुरी तरह से गवां दिया था. वहीं आरसीबी अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विराट पैपराज़ी को मैम कहने की रिकवेस्ट कर रहे हैं क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

मुझे मैम बोल दे- कोहली

दरअसल आरीसीबी की टीम इस वख्त मुंबई में है, वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आरसीबी की पूरी टीम को अपने रेस्तरां में पार्टी दी थी. जहां पर पैपराज़ी की भी टीम पहुंची हुई थी. इस दौरान अनुष्का और विराट ने पैपराज़ी के सामने पोज़ भी दिया. वहीं पैपराज़ी की टीम ने गलती से अनुष्का शर्मा को सर बोल देती है जिसे सुनकर विराट कोहली बोलते हैं कि मुझे मैम बोल दे. विराट अपने अंदाज़ में पैपराज़ी के मज़े लेते दिखाई दे रहे हैं.

फैंस को पसंद आ रही है वीडियो

गौरतलब है कि फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है. गौरतलब है कि विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के अलावा एक बिजनेस मैन भी है और वह वन 8 क्मयून के नाम से मुंबई में रेस्तरां भी चलाते हैं. वहीं फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 38 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

प्ले ऑफ की रेस में आरसीबी

गौरतलब है कि आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के सामने घुटने टेक दिए थे. और मुंबई ने इस मुकाबले को 21गेंद शेष रहते ही खत्म तर दिया था. हालांकि इस हार के बाद आरसीबी मुश्किलों में आ सकती है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम को अपने आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे. आरसीबी अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है. टीम ने 11 मैच में 5 मुकाबले को अपने नाम किया है और 6 में उसे हार देखनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें: इन 7 खिलाड़ियों का करियर तबाह करने में MS Dhoni का सबसे बड़ा हाथ, एक भारत को बना चुका है चैंपियन

Tagged:

Virat Kohli RCB IPL 2023 RCB vs MI