विराट कोहली ने टी20 सीरीज में अब तक इन 4 खिलाड़ियों को बना रखा है टूरिस्ट

author-image
पाकस
New Update
विराट कोहली ने टी20 सीरीज में अब तक इन 4 खिलाड़ियों को बना रखा है टूरिस्ट

भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले 3 मैचों में से 2 मैच हार चुकी है. इस टी20 मैच के लिए भारत ने 19 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। जिसमें से 15 खिलाड़ी अभी तक टीम के लिए अपना योगदान दे चुके हैं। वहीं 4 खिलाड़ी अभी भी मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। वो तो जैसे इस सीरीज में पर्यटक की तरह ही आये हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका पूरा सहयोग भी किया है।

इन खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिला मौका

1. राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया 

आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए लेगब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को इस टी20 सीरीज में  भारतीय टीम में शामिल किया गया। आईपीएल में अभी तक वो 24 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। निचले क्रम में तेवतिया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 7 मैचों में 17 विकेट लेकर और 190 रन बनाकर राहुल तेवतिया ने अपने खेल की छाप छोड़ी जिसके बाद टीम में शामिल कर उन्हें पुरस्कार दिया गया, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक उन्हें बेंच पर ही बैठा रखा है।

2. दीपक चाहर

दीपक चाहर 

2018 से आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 में पदार्पण किया था। जिसमें वो सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए थे। लेकिन, बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैचों में हैट्रिक लेकर टी20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। चाहर ने अपने सिर्फ 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 126 विकेट अपने नाम किए हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें सिर्फ पर्यटक ही बना कर बैठा रखा है।

3. राहुल चाहर

राहुल चाहर  virat kohli

जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने वैसे तो अभी तक सिर्फ 1 मैच ही खेला है। लेकिन, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में 30 विकेट ले चुके राहुल ने अपने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 69 विकेट विकेट झटके हैं। जो उनके एक बेहतरीन लेग स्पिनर होने की गवाही दे रहे हैं। वो टीम के लिए नियमित अंतराल पर विकेट झटक सकते हैं। बावजूद इसके प्लेइंग इलेवेन में शामिल नहीं किया गया।

4. नवदीप सैनी

नवदीप सैनी 

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपने पहले ही टी20 मैच में 3 विकेट झटक कर यह साबित किया कि वो टीम के लिए बहुत ही उपयोगी तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं। अभी तक कुल 10 टी20 मैच खेल चुके सैनी ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हो चुके नवदीप को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ शोपीस की तरह बेच स्ट्रेंथ बना कर रख दिया है।

विराट कोहली राहुल तेवतिया दीपक चाहर नवदीप सैनी राहुल चाहर