सिर्फ 7 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

author-image
पाकस
New Update
Virat kohli-UPL

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं। उनका ख़राब फॉर्म अभी भी लगातार जारी है। उन्हें इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि भले ही कोहली सस्ते में आउट हो गए हों, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट से जुड़ा एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। साथ ही ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Virat Kohli ने टेस्ट चैम्पियनशिप में पूरे किये हजार रन

Virat Kohli-Ian Bell

लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान Virat Kohli वैसे तो सिर्फ सात रन ही बना सके, लेकिन इन रनों की मदद से उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। अभी तक कोहली के खाते में इस सीजन में कुल 69 रन जुड़ चुके हैं। वहीं पिछले संस्करण में उन्होंने कुल 934 रन बनाए थे। ऐसे में कुल रनों की संख्या 1003 हो जाती है।

टेस्ट चैम्पियनशिप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में कोहली तीसरे स्थान पर हैं। उनसे पहले यह कारनामा अजिंक्य रहाणे (1244) और रोहित शर्मा (1265) कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं Virat Kohli का यह रिकॉर्ड तब है जब वो अपनी फॉर्म में नहीं हैं। अगर वो अपनी फॉर्म को फिर से पा लेते हैं तो फिर उन्हें सबसे आगे निकलने से कोई नहीं रोक सकता।

वनडे विश्वकप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पार किया हजार का आंकड़ा

virat kohli

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 1003 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान Virat Kohli ने एकदिवसीय विश्वकप में भी हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने अभी तक अपने 26 वनडे वर्ल्डकप मैचों में कुल 1030 रन बना चुके हैं। ये मैच उन्होंने 2011 से लेकर 2019 के विश्वकप में खेले हैं। जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 107 रन है। वहीं टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वोच्च स्कोर 254 रन है।

तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली का पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से उनके विपरीत साबित हुआ। इंग्लिश गेंदबाजों ने पिच की गति का फायदा उठाते हुए पूरी टीम को सिर्फ 78 रन पर ही आलआउट कर दिया। आलम यह था कि कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021