RECORD: शतक लगाते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास 140 साल के इतिहास में आज तक नहीं कर सका कोई ये कारनामा

ईडन गार्डन और नागपुर में शतक लगाने के बाद आज 2 दिसंबर शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भी शतक लगा दिया है.
भारतीय कप्तान विराट ने अपने इस शानदार शतक के साथ ही एक बहुत खास और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है और विराट की ये उपलब्धि कुछ ऐसी है, कि इसे पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 140 साल में यह कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर पाया है.
बतौर कप्तान लगाये दो बार तीन लगातार शतक
आपको तो शायद याद ही होगा, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 की सीरीज में (115, 141, 147 रन ) के तीन लगातार शतक लगाये थे. जो एडिलेड पर्थ और मेलबर्न के मैदान में आये थे.
अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन लगतार शतक (104*, 213, 100* रन ) और बना दिए है.
क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गये है. जिन्होंने दो बार अपनी कप्तानी में तीन लगातार शतक लगाये है.
टेस्ट करियर का लगाया 20वां शतक
आपकों यह भी बता दे, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में लगाया गया शतक उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 20वां शतक है और उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 52वां शतक है.
टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन भी किये पुरे
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गये तीसरे टेस्ट में पहले दिन 25 रन बनाते ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पांच हजार रन भी पुरे कर लिए थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हजार रन बनाने के लिए मात्र 105 पारियां खेली है.
बढ़ रहे है दोहरे शतक की ओर
आपको बता दे, कि हमारे इस लेख को लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 72 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए है. भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी 141 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद है और वह अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है. वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का साथ मुरली विजय निभा रहे है जो 134 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है.
यहाँ देखे वीडियो ऑफ़ द डे