3 गेंदों का इंतजार, फिर किया वार, जोस बटलर को शून्य पर OUT कर सिराज ने लिया कोहली का बदला, विराट के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

Published - 23 Apr 2023, 02:53 PM

3 गेंदों का इंतजार, फिर किया वार, जोस बटलर को शून्य पर OUT कर सिराज ने लिया कोहली का बदला, विराट के...

आईपीएल 2023 का कारवां बैंगलौर के चिन्नस्वामी स्टेडियम पहुंच चुका है. जहां आरसीबी और राजस्थान आमने सामने है. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 190 रन का लक्षय रखा है. आरसीबी की ओर से फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. फाफ ने शानदार 62 रन जबकि मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 77 रन ठोक डाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर (Jos Buttler) को शानदार तरीके से आउट किया जिसके बाद विराट कोहली ने बटलर का मज़ाक उड़ाया और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गई.

सिराज ने बटलर को फंसाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर को मोहम्मद सिराज ने अपने जाल में फंसा लिया और पहले ओवर की चौथी गेंद पर बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया.बटलर को शुन्य के स्कोर पर लौटना पड़ा जिसके बाद विराट कोहली अपने अंदाज़ में बटलर का मज़ाक उड़ाया. वहीं सिराज इस सीज़न अपनी गेंद से कहर ढा रहे हैं. आरसीबी के लिए खेलते हुए सिराज ने इस सीज़न शुरुआती विकेट दिलाने में अहम योदगदान अदा कर रहे हैं. राजस्थान को बटलर से काफी उम्मीद थी लेकिन सिराज ने अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

यशस्वी और पडिक्कल अच्छी लय में

बटलर के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल अच्छी लय में दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यशस्वी 16 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 4 चौके जड़े हैं. वहीं पडिक्कल भी जायसवाल का बाखूबी साथ निभा रहे हैं और वह 15 गेंद में 20 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, राजस्थान का स्कोर पावरप्ले के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन है.

फाफ खेल रहे तुफानी पारी

आरसीबी की ओर से खेलते हुए फाफ इस सीज़न कहर बरपा रहें हैं. इस मैच में फाफ ने 39 गेंद में 62 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल हैं. फाफ इस बार नए अवतार में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस सीज़न अब तक 6 मुंकाबले में 343 रन जड़ चुके हैं और इसके अलावा वह 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट और 68.60 की औसत से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:“इसमें दिमाग नहीं है…”, लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, तो वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की आलोचना करते हुए दिया विवादित बयान

Tagged:

IPL 2023 RCB vs RR