New Update
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट फैंस को अब अगले कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, क्योंकि टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है। तत्काल कोई दौरा नहीं है। टीम इंडिया अब सीधे 19 सितंबर को मैदान पर खेलती नजर आएगी। उनके सामने अगली चुनौती बांग्लादेश है।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होनी है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को 5 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है। चर्चा है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा कई सालों बाद घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापसी करेंगे। ऐसे में कोहली ने फैंस से एक बड़ी अपील की है। क्या है पूरा मामला बताएंगे इस रिपोर्ट में...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Virat Kohli का ट्वीट
- दरअसल विराट कोहली( Virat Kohli) ने आखिरी बार 2010 में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।
- इसके बाद वह किसी घरेलू मैच में नजर नहीं आए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर हर जगह चर्चा है कि कोहली एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं।
- तो इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका 10 साल पुराना एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुलीप ट्रॉफी खेलने के लिए फैंस से शुभकामनाएं मांगते नजर आ रहे हैं।
दुलीप ट्रॉफी के लिए मांगी शुभकामनाएं
- विराट कोहली ( Virat Kohli) ने अपने 2010 के ट्वीट में लिखा था, "दुलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएं दें.."
- किंग कोहली का ये ट्वीट उनके फैंस का ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के वायरल होने की वजह भी यही है।
- फैंस लगातार उनके इस पुराने ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही वो उन्हें फिर से दुलीप ट्रॉफी में खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।
कोहली की वापसी मुश्किल
- हालांकि आपको बता दें कि कोहली दुलीप ट्रॉफी में मुश्किल ही खेलते नजर आएंगे।
- क्योंकि ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और आर अश्विन के दुलीप ट्रॉफी में खेलने के चांस काफी कम हैं।
- इस बीच कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए बाकी खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। केएल राहुल और ऋषभ पंत की भी इस टूर्नामेंट के लिए वापसी हो सकती है
ये भी पढें: भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हराने वाले ऑस्ट्रेलिया ने की घिनौनी हरकत, भारतीयों के जख्मों पर फिर छिड़का नमक