विराट कोहली ने कैच छोड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में काटा बवाल, राहुल द्रविड़ को करवाना पड़ा शांत, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विराट कोहली ने कैच छोड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में काटा बवाल, राहुल द्रविड़ को करवाना पड़ा शांत, वायरल हुआ VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा. पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया उसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.

पहले दिन के हीरो रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा. जडेजा ने जहां 5 विकेट झटके वहीं कप्तान रोहित  56 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी चर्चा में रहे. आईए हम बताते हैं कि जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी और रोहित की शानदार बल्लेबाजी के बीच विराट (Virat Kohli) की चर्चा क्यों हो रही है.

विराट ने छोड़ा था स्मिथ का कैच

पूर्व कप्तान कोहली (Virat Kohli) एक बेहतरीन फिल्डर माने जाते हैं और उनके पास से गेंद का छिटकना लगभग नामुमकीन होता है लेकिन कोहली से मैच के 15 वें ओवर में स्टीव स्मिथ का कैच छूट गया. कोहली इस बात से नाराज नजर आए. हालांकि कोहली का कैच छोड़ना भारत को ज्यादा महंगा नहीं पड़ा औऱ स्मिथ को 37 के स्कोर पर जडेजा ने बोल्ड मार दिया लेकिन अगर कोहली वो कैच पकड़ लेते तो ऑस्ट्रेलया शायद 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.

कोच से बात करते वीडियो वायरल

publive-image

कैच छोड़ने से निराश कोहली जब लंच ब्रेक के दौरान गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात करते नजर आए. अब ये अंदाजा लगाना तो मुश्किल है कि कोहली ने महांब्रे और द्रविड़ से क्या बात की होगी लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली अपनी फिल्डिंग से संबंधित ही कोई बात कोच से कर रहे थे. कोहली, महाम्ब्रे और राहुल द्रविड़ की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

राहुल फ्लॉप, क्या रोहित लगाएंगे शतक?

Image

के एल राहुल के खराब फॉर्म ने उनका साथ इस मैच में भी नहीं छोड़ा. प्रंचड फॉर्म में चल रहे गिल की जगह राहुल को मौका दिया गया था लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए और 71 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने. दूसरे दिन सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी जो 56 पर नाबाद हैं. देखना होगा कि वे अपने टेस्ट करियर का 9 वां शतक लगा पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- बेटे को देश के लिए खेलता देख भावुक हुईं केएस भरत की मां, डेब्यू कैप मिलते ही मैदान में आकर लगा लिया गले

Rahul Dravid Virat Kohli ind vs aus Border-Gavaskar trophy