भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा. पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया उसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.
पहले दिन के हीरो रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा. जडेजा ने जहां 5 विकेट झटके वहीं कप्तान रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी चर्चा में रहे. आईए हम बताते हैं कि जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी और रोहित की शानदार बल्लेबाजी के बीच विराट (Virat Kohli) की चर्चा क्यों हो रही है.
विराट ने छोड़ा था स्मिथ का कैच
पूर्व कप्तान कोहली (Virat Kohli) एक बेहतरीन फिल्डर माने जाते हैं और उनके पास से गेंद का छिटकना लगभग नामुमकीन होता है लेकिन कोहली से मैच के 15 वें ओवर में स्टीव स्मिथ का कैच छूट गया. कोहली इस बात से नाराज नजर आए. हालांकि कोहली का कैच छोड़ना भारत को ज्यादा महंगा नहीं पड़ा औऱ स्मिथ को 37 के स्कोर पर जडेजा ने बोल्ड मार दिया लेकिन अगर कोहली वो कैच पकड़ लेते तो ऑस्ट्रेलया शायद 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.
Currently:
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) February 9, 2023
Virat Kohli is The Worst and The Most Overrated Fielder of Team India https://t.co/5ZMfrk2hMv
कोच से बात करते वीडियो वायरल
कैच छोड़ने से निराश कोहली जब लंच ब्रेक के दौरान गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात करते नजर आए. अब ये अंदाजा लगाना तो मुश्किल है कि कोहली ने महांब्रे और द्रविड़ से क्या बात की होगी लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली अपनी फिल्डिंग से संबंधित ही कोई बात कोच से कर रहे थे. कोहली, महाम्ब्रे और राहुल द्रविड़ की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Virat Kohli in lunch break 🥰 pic.twitter.com/UeKz449sOc
— Sagar Rathore (@Sagarrathore_) February 9, 2023
राहुल फ्लॉप, क्या रोहित लगाएंगे शतक?
के एल राहुल के खराब फॉर्म ने उनका साथ इस मैच में भी नहीं छोड़ा. प्रंचड फॉर्म में चल रहे गिल की जगह राहुल को मौका दिया गया था लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए और 71 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने. दूसरे दिन सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी जो 56 पर नाबाद हैं. देखना होगा कि वे अपने टेस्ट करियर का 9 वां शतक लगा पाते हैं या नहीं.