भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसी जीत का मिलना, वाकई टीम इंडिया व प्रशंसकों के लिए बहुत ही खास है। क्रिकेट इतिहास में ये भारत की लॉर्ड्स में तीसरी टेस्ट विन है। मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम की तारीफ की और साथ ही ये भी कहा है कि विश्वास था कि उनके गेंदबाज इंग्लैंड को 60 ओवर में आउट कर सकते हैं।
विश्वास था कर सकते हैं इंग्लैंड को आउट
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक रोमाचंक जीत दर्ज करने के बाद कप्तान Virat Kohli ने बताया कि उन्हें भरोसा था कि उनके गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को 60 ओवर में समेट सकते हैं। मैच में कोहली ने 298-8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य था। मगर विराट सेना ने जीत अपने नाम कर ली और इंग्लैंड को सिर्फ 120 पर ही समेट दिया। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा,
"पूरी टीम पर बहुत गर्व है। हमने जो प्लेन बनाए उनपर बने रहे। मैच के पहले तीन दिन पिच पर ज्यादा कुछ नहीं था। पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद दूसरी पारी में हमने जिस तरह से खेल दिखाया वह लाजवाब है, खासतौर पर जसप्रीत और शमी ने कमाल का खेल दिखाया। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। हमारी दूसरी पारी के दौरान काफी तनाव था, जिससे हमें मदद मिली।"
बुमराह और शमी का रहा बड़ा योगदान
इस मैच में एक वक्त था जब भारत पिछड रहा था, लेकिन तभी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच हुई 89 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को वापस मैच में लाकर खड़ा कर दिया। शमी-बुमराह को श्रेय देते हुए Virat Kohli ने कहा,
"इंग्लैंड को दवाब में डालना ऐसा था, जिसपर हन काफी गर्व कर सकते हैं (इसमें बुमराह और शमी) का बड़ा हाथ रहा। बैटिंग कोच ने टीम के खिलाड़ियों के साथ बहुत मेहनत की है। उनके अंदर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की तमन्ना है। हम जानते हैं कि वो रन (शमी-बुमराह द्वारा बनाए गए रन) हमारे लिए अहम रहे। जब धोनी की कप्तानी में टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता था, तब मैं टीम का हिस्सा था। मगर ये जीत काफी खास है।"
सिर्फ 60 ओवर में जीत तय की
भारत ने 298-8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी और मेहमान टीम के पास 171 रनों की बढ़त थी। दो सत्र में भारत ने इंग्लिश टीम को ऑलआउट कर अपनी काबिलियत दिखाई। विराट सेना ने 51.5 ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली। Virat Kohli ने इस जीत को खास बताते हुए काह,
"ये जीत हमने सिर्फ 60 ओवरों के खेल में हासिल की है, इसलिए स्पेशल है और खासतौर पर सिराज जैसे खिलाड़ी के लिए जो लॉर्ड्स में पहली बार खेल रहे हैं उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हमने 60 ओवर में जीत तय की थी। नई गेंद के साथ महत्वपूर्ण सफलता हमारे लिए सही शुरुआत थी। हमें मिले समर्थन से बहुत खुश हूं, खासकर जब हम घर से दूर खेल रहे हों तो ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद ये जीत आई है, इसलिए ये देशवासियों के लिए सबसे अच्छा तोहफा है। इस मैच के बाद अब हमारे टीम आराम से बैठने वाली नहीं है। मुझे बहुत कुछ गलत लगता है, लेकिन अगर आप मौका नहीं लेते हैं तो आप कभी नहीं जान पाएंगे।"