VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले स्पिनर ने तोड़ा विराट का घमंड, तो ड्रेसिंग रूम में कोहली ने खोया आपा, कर डाली यह शर्मनाक हरकत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
कुनेहमन के हाथों 2 बार OUT होने पर Virat Kohli ने खोया आपा, ड्रेसिंग रूम में दिखाई बौखलाहट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरी रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों के स्कोर पर ढे़र कर दिया. मेहमान टीम ने मेजबान टीम के ऊपर 88 रनों की बढ़त बनाई.

जिसके बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए आना पड़ा. लेकिन टीम की शुरूआत बेहद खराब रही गिल बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में 5 और रोहित शर्मा 12 रन बना कर आउट हो गए.  लेकिन इस मैच में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थी. लेकिन तीसरे टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए, दूसरी पारी में 13 रन बनाने के बाद विराट काफी नाराज दिखाए दिए, जिसका सोशल मीडिया पर दूसरी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Virat Kohli आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूप में दिखे नाराज

Virat Kohli Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही BGT में पूरी तरह से शांत रहा है.  विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में  सिर्फ111 रन बना पाए हैं. इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन ही बना पाए. जबकि दूसरी पारी में 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलना काफी अहम था यह बात कोहली भी जानते थे.

लेकिन सस्ते में आउट हो जाने के बाद विराट पवेलियान जाते काफी नाराज दिखाई. पवेलियन लौटते हुए वह अपने साथी चेतेश्वर पुजारा से भी किसी भी प्रकार की बात करने या निर्णय को रिव्यू करने के बारे में भी नहीं सोच रहे थे. साथ ही बाउंड्री के करीब जाकर उन्होंने सीमा रेखा पर बल्ला जोर से मारा और फिर ड्रेसिंग रूम में बिना पैड और बाकी चीजें उतारे हुए सिर्फ मैदान की ओर गुस्से से देखते रहे. इस दौरान कैमरा की निगाहें उन्हीं के ऊपर बनी हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631205990162116608

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालात हुए खस्ता

publive-image

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से भारत पर शिंकजा कसे हुए क्योंकि भारत ने 79 रनों के स्कोर पर 4 विकेट को दिए है. टीम इंडिया अभी भी 9 रन पीछे चल रही है. अगर यहां ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 150- 200 रनों का लक्ष्य नहीं दिया गया तो इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पुजारा (30*) और अय्यर (0*) रन बनाकर क्रीज पर ठीके हुए हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़े: VIDEO: कप्तानी के घमंड में रोहित ने करी मनमानी, साफ OUT होने के बावजूद बर्बाद किया रिव्यू, पुजारा की भी नहीं मानी

Virat Kohli IND vs AUS 2023 3rd Test