Virat Kohli: आईपीएल 2024 के आगाज में अभी महीनेभर से भी कम का समया बचा है. लेकिन उससे पहले विराट कोहली को लेकर जो बड़ी अपडेट सामने आ रही है, वो आरसीबी फैंस के लिए चौंका देने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ पाचों टेस्ट से नाम वापसी लेने के बाद अब किंग कोहली ने अपने फैंस के धड़कनों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. पहला मैच इस टूर्नामेंट का चेन्नई और रॉय़ल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन, विराट कोहली के इस पूरे सीजन को मिस करने की खबर आ रही है. इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने खुलासा किया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
आईपीएल 2024 में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली!
इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है. विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल हाल ही में 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया. जिसके चलते किंग कोहली इस पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं. ऐसे में अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आशंका जताई है कि अब किंग कोहली आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं.
'शायद वह आईपीएल भी नहीं खेलेंगे'- सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर रांची में स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में आईआईएम के छात्रों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल खेलेंगे या नहीं? तो गावस्कर ने मुस्कुराते हुए कहा, 'क्या वह खेलेगा? वह फिलहाल कुछ कारणों से नहीं खेल रहे हैं. शायद वह आईपीएल भी नहीं खेलेंगे.'
सीएसके और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच
गोरतलब हो आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इससे आरसीबी फैन की धड़कनें बढ़ गई हैं. किंग कोहली ने कुछ दिन पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने अपने बेटे के अकाय जन्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह और अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बने हैं.