New Update
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया, जिसमें अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब सबका ध्यान भारत के मैच पर रहने वाला है। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है। इस मैच में भारत कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतारेगा।
इसे लेकर काफी चर्चा है, खासकर ओपनिंग बल्लेबाज को लेकर काफी असमंजस है। रोहित शर्मा का ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरना तय है। लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा। इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। लेकिन कल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच से अंदाजा लग गया है कि रोहित के साथ ओपनिंग बल्लेबाज कौन होने वाला है।
Rohit Sharma के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
- आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भी भारतीय टीम ने एक दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, जिसमें भारत ने 60 रन से जीत दर्ज की थी।
- बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने संजू सैमसन आए थे।
- आपको बता दें कि संजू से पहले यशस्वी जायसवाल का नाम चर्चा में था, जो रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने वाले थे।
- लेकिन वे अभ्यास मैच में नहीं आए। संजू सैमसन ने भी ओपनिंग करते हुए 6 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया।
- इससे यह साफ हो गया है कि ये दोनों खिलाड़ी रोहित के साथ ओपनिंग नहीं करने वाले हैं, जबकि विराट कोहली दूसरे ओपनर हो सकते हैं।
विराट कोहली के सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने से होगा फायदा
- मालूम हो कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेले थे। वे 31 मई को अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़े थे।
- ऐसे में आराम के चलते वे अभ्यास मैच में नहीं खेले। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि वे भारत के आगामी टी20 विश्व कप माचो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
- मालूम हो कि कोहली का स्वाभाविक बल्लेबाजी क्रम नंबर तीन है। लेकिन इस बार वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे।
- सलामी बल्लेबाज के तौर पर कोहली के खेलने से भारत की टीम को प्लेइंग इलेवन में काफी फायदा हो सकता है। वे निचले मध्यक्रम में शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज को खिला सकते हैं, जो स्पिन गेंदबाजी को काफी अच्छे से खेलते हैं।
ओपनिंग करते हुए विराट के आंकड़े शानदार
- अगर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह बेहद शानदार हैं।
- उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 को देखकर लगाया जा सकता है।
- गौरतलब है कि 17 सीजन में कोहली ने 15 मैचों में 61 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए।
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा ये खूंखार बल्लेबाज, भारत की जीत तय