New Update
Virat Kohli: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. लेकिन वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई और 0-2 से हार गई. इस दौरे पर भारत की हार बेहद चौंकाने वाली थी. क्योंकि सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद भारत को हार मिली. लेकिन इसके बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब बीसीसीआई ने एक बड़ा काम किया है, जिसके मुताबिक विराट कोहली समेत तमाम बड़े खिलाड़ी ऐसा करते नजर आएंगे. क्या है वह काम आइए जानते हैं
Virat Kohli ये काम करते नजर आएंगे
- दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बेहद फ्लॉप रहा. उन्होंने तीन मैचों में 58 रन बनाए.
- कोहली ही नहीं सभी खिलाड़ियों का यही हाल था. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखते हुए
- बीसीसीआई चयनकर्ताओं और मुख्य कोच ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने देने का फैसला किया है.
दिलीप ट्रॉफी में कोहली-रोहित के खेलने की संभावना
- आपको बता दें कि अब भारत के पास कोई सीरीज नहीं है. टीम के खिलाड़ी 1 महीने से ज्यादा समय तक आराम पर रहेंगे.
- लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी. टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये बेहद अहम है.
- ऐसे में बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलने का आदेश दिया है.
- चर्चा है कि इसमें विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, जो दलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं.
बीसीसीआई ने रखी एक शर्त
- हालांकि, बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और आर अश्विन को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने की उनकी इच्छा पर छोड़ा है.
- यानी वे चाहें तो टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. इसके अलावा इस टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
- अन्य खिलाड़ियों में केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमान गिल और श्रेयस अय्यर जैसे सभी स्टार खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलना तय है.
ये भी पढे : पंत को मिली कप्तानी, तो बांग्लादेश के दुश्मन की हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान!