Virat Kohli: विराट कोहली ने 2021 में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कमान संभाली। लेकिन अब बहुत जल्द वह एक बार फिर कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि कोहली एक बार फिर आने वाले कुछ मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। आइए विस्तार से समझते हैं कि विराट एक बार फिर क्यों संभालेंगे भारत की कमान...
Virat Kohli फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान?
दरअसल, भारत को नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का गठन होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई। खबरों के मुताबिक, रोहित शर्मा निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों को मिस करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने बोर्ड को यह भी बता दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले और दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ कि वह इस मैच को क्यों मिस करेंगे। लेकिन अगर वह मैच मिस करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। लेकिन इस झटके से उबरने के लिए भारत के पास अभी भी एक अहम हथियार है। वह हैं विराट कोहली (Virat Kohli)।
रोहित शर्मा मिस करेंगे मैच
आपको बता दें कि रोहित शर्मा एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक स्मार्ट कप्तान भी हैं। लेकिन उनके शुरुआती मैच मिस करने से भारत को झटका लगने वाला है। भारतीय टीम इस झटके से सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से ही उबर सकती है।
यह तो सभी जानते हैं कि कप्तान के न होने पर टीम इंडिया की कप्तानी उपकप्तान को ही दी जाती है। यानी रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह भारत की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लेकिन अनुभव के आधार पर बुमराह कोहली के करीब भी नहीं आते। मौजूदा भारतीय टीम में कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी कप्तानी कर सकते हैं
विराट की कप्तानी का अनुभव
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली है। साथ ही दोनों ही दौरों पर भारत को जीत मिली है। हालांकि, कोहली ने 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पूरे दौरे पर भारत की कमान नहीं संभाली। लेकिन उनके पास ऑस्ट्रेलिया में दबाव और कप्तानी का शानदार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है। ऐसे में अगर रोहित भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैच मिस करता है, तो कोहली को कमान सौंप देनी चाहिए
ये भी पढ़ें : IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने बदला अपना कोच, इस भारतीय दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी