क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी का ब्रोमांस कई बार फैंस को देखने को मिला है। भले ही माही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन, उनकी याद अक्सर मैच के दौरान ताजा हो ही जाती है। ऐसा कुछ 21 जनवरी को रायपुर में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान देखने को मिला, जब किंग कोहली ईशान किशन और शुभमन गिल को धोनी के सिग्नेचर शॉट हेलीकॉप्टर का ज्ञान देते हुए नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है।
Virat Kohli ने ईशान-गिल को दिया धोनी के सिग्नेचर शॉट का ज्ञान
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय टीम ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 108 रन पर समेट दिया। इस दौरान कीवी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 34.3 ओवर में ऑलआउट हो गई।
एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाज अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ विकेट के पीछे ईशान किशन और गिल के साथ फील्डिंग कर रहे विराट कोहली चिल मूड में नजर आए। वो दोनों युवा खिलाड़ियों से माही के शॉट के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दिए। जिसका अंदाजा आप उनके हाव भाव को देखकर लगा सकते हैं।
दरअसल यह पूरा वाकया कीवी टीम की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला, जब विराट को अचानक एमएस धोनी (Virat Kohli) की याद आ गई। इस दौरान किंग कोहली एमएस धोनी के मशहूर हेलीकॉप्टर शॉट के बारे में गिल और ईशान को टिप्स देते हुए दिखाई। उनके इस अंदाज को देखने को देखने के बाद दोनों युवा खिलाड़ियों की हंसी छूट गई। जबकि यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Virat Kohli का ये वीडियो हुआ वायरल
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1616715643516223488