Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 स्तम्भ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का याराना वर्ल्ड कप 2023 में एक अलग दर्जे पर जाता हुआ नजर आ रहा है। संभवतः एक दूसरे के साथ आखिरी बार 50 ओवर का विश्वकप खेल रहे ये दोनों ही दिग्गज अपना सब कुछ झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट मौजूदा कप्तान के साथ सलाह मशवरा करते हुए नजर आते हैं और फिर सफलता मिलने पर जश्न भी खूब मनाया जाता है। जिसका एक और नमूना भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में देखने को मीला है।
Virat Kohli और Rohit Sharma ने एक दूसरे को लगायाा गले
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज यानि 29 अक्टूबर को गतविजेता इंग्लैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का 6वां मैच खेलने के लिए उतरी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 230 रनों का ही लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को इसका पीछा करने में नाको चने चबवा दिए। इस दौरान टीम इंडिया को जश्न मनाने के कई मौके मिले और इंग्लैंड के हर विकेट पर मानो त्योहार मनाया गया। जिसमें से सबसे चर्चित विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच का एक पल है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट-रोहित का याराना
दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। सिर्फ 81 रन पर 6 विकेट खोकर अंग्रेज मुकाबले में लगातार पिछड़ रहे थे। 6वें बल्लेबाज के रूप में मोईन अली आउट हुए, वहीं उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक दूसरे को गले लगाया। इतना ही नहीं किंग कोहली ने हिटमैन को अपनी गोद में उठा लिया। इस लम्हे का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो -
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 29, 2023
मोहम्मद शमी ने लखनऊ में काटा बवाल
विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस तरह से जश्न मनाने का मौका मोहम्मद शमी ने दिया। 24वें ओवर की पहली गेंद पर ही शमी ने मोईन अली को चलता कर दिया जो कि लियम लिविंगस्टन के साथ 29 रनों की साझेदारी की थी। मोहम्मद शमी ने खबर लिखने तक अपने कोटे के 6 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं और इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें - VIDEO: शून्य पर OUT होते ही जो रूट ने खोया आपा, अंपायर को दिखाया बल्ला, तो विराट कोहली ने ऐसे भेजा पवेलियन