VIDEO: 'अरे, बॉल के बीच में कैसे रोक सकते हैं यार...', अंपायर पर फूटा कोहली गुस्सा, LIVE मैच में मचा दिया बवाल

Published - 03 Jul 2022, 12:47 PM

Virat Kohli

एजबेस्टन में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। तीसरे दिन के खेल में जॉनी बेयरस्टो से भिड़ने से पहले दूसरे दिन पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार की एक हरकत पर विराट कोहली भड़क उठे। जिसके बाद इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा और क्यों विराट कोहली अंपायर से भिड़े....

Virat Kohli का अंपायर पर फूटा गुस्सा

Virat Kohli

हुआ कुछ यूं विराट कोहली टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान अंपायर अलीम डार से बेहद खफा नजर आए। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के चौथे ओवर के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना रनअप लिया और गेंद को फेंकने के लिए क्रीज़ के करीब पहुंच ही गए थे, लेकिन तभी अंपायर अलीम डार ने शमी को रोक दिया।

Virat Kohli ने इस बात को लेकर मचाया बवाल

Virat Kohli

हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मोहम्मद शमी गेंद गेंद फेंक चुके थे, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली तुरंत स्टंप्स से दूर हो गए। अंपायर की इस हरकत पर विराट कोहली भड़क उठे। अंपायर के इस फैसले की वजह से शमी चोटिल भी हो सकते थे। अंपायर ने इस गेंद को डेड बॉल डिक्लियर कर दिया।

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1543421039564111872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543421039564111872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Findia-vs-england-5th-test-match-virat-kohli-angry-with-umpire-aleem-dar-mohammed-shami-bowling-ind-vs-eng%2F1242506

इसके बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ने लगे। मैदान से बाहर जाते हुए विराट कोहली अंपायर से बातचीत करते हुए नजर आए। विराट कोहली को स्टंप माइक में यह तक कहते सुना गया कि “अरे, बॉल के बीच में कैसे रोक सकते हैं यार..”

टीम इंडिया की पहली पारी में ऐसा रहा Virat Kohli का प्रदर्शन

virat kohli

इस समय विराट कोहली एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में भी उनका बल्ला शांत नजर आया। टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने महज 11 रन ही बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान महज दो चौके लगाए और 19 गेंद खर्च की।

Tagged:

Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर