रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान और धुरंधर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2024 में आग उगलता नजर आ रहा है। वह अब तक टीम के सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं। वहीं, शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वह जबरदस्त फ़ॉर्म में दिखाई दिए।
गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए विराट कोहली ने सीजन का पहला शतक जड़ा। उनकी इस तूफ़ानी पारी से फैंस काफी खुश नजर आए। इस बीच स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन उनके (Virat Kohli) सौ रन पूरे कर लेने के बाद अपने कपड़े बदलते नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने खेली शतकीय पारी
आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया। 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli )ने ओपनिंग करते हुए तहलका मचा दिया। छक्के-चौके बरसाते हुए उन्होंने जमकर रन बनाए। इस बीच किंग कोहली ने सीजन का पहला शतक जमाया। उनकी इस पारी से फैंस काफी खुश नजर आए।
वहीं, स्टेडियम में मौजूद एक लेडी फैन ने दीवानगी की सभी हदें पार कर दी। दरअसल, हुआ ये कि 19वें ओवर में विराट कोहली ने नंद्रे बर्गर की गेंद पर अपने सौ रन पूरे किए।
Virat Kohli के शतक के बाद महिला फैन ने की ऐसी हरकत
उनकी लो फुल टॉस गेंद पर सिंगल बटोर वह अपनी वह सेंचुरी जड़ पाए। ऐसे में स्टैंड्स पर खड़ी एक लड़की अपनी टी-शर्ट बदलती दिखी। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले उसने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी हुई थी। लेकिन जैसे ही विराट कोहली का शतक हुआ इस प्रशंसक ने आरसीबी की जर्सी पहन ली।
लेडी फैन की इस हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर क्रिकेट फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसी के साथ बताते हुए चले कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 183 रन बनाए। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 रन का योगदान दिया। 156 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 12 चौकों और चार छक्कों जमाए।
— akash singh (@akashsingh17654) April 6, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां