विराट कोहली बनना चाहती है लद्दाख की 'हिजाब गर्ल', बल्लेबाजी करते हुए लगातीं है दनादन शॉट, वायरल हुआ VIDEO

Published - 16 Oct 2022, 01:11 PM

Virat Kohli - Viral hijab Girl

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दुनियाभर में ढेरों फैंस हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय फैंस के साथ-साथ देश-विदेश के क्रिकेट फैंस भी किंग कोहली के जैसे खेलने की ख्वाहिश रखता है।

पुरुष खिलाड़ियों हो या महिला खिलाड़ी, सब ही विराट के जैसे बल्लेबाजी करना चाहता है। इसी बीच हाल ही में लद्दाख की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार बल्लेबाजी करती है और विराट के जैसे खेलने की इच्छा जाहीर करती है।

Virat Kohli के जैसे बनना चाहती है लद्दाख की यह लड़की

Virat Kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर रक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के दिल को खुश कर देगी। हाल ही में लद्दाख के स्कूली शिक्षा विभाग (DSE) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मकसूमा नाम की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में मकसूमा ने अपनी बल्लेबाज से सबको हैरान कर दिया। वीडियो शेयर करते हुए डीएसई ने लिखा,

"घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं विराट कोहली की तरह खेलने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी (मकसूमा के छठी कक्षा के छात्र)।"

शेयर किए गए वीडियो में मकसूमा ने कहा,

"मैं बचपन से क्रिकेट खेल रही हूं। मैं अभी भी हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सीख रही हूं। हम दो रन भी लेते हैं लेकिन थक जाते हैं और दूसरे के लिए दौड़ने का मन नहीं करता। मेरा पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है और मैं उसकी तरह खेलना चाहती हूं।"

Virat Kohli आ रहे हैं नेट्स में जमकर अभ्यास करते नजर

Virat Kohli Net Practice for World Cup 2022

पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) नेट्स में जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। वह नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी अंतिम तैयारी के रूप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। विराट अपनी लय में वापिस कर चुके हैं और वह इस समय शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में विरोधी टीम के लिए उनको रोक पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर